scorecardresearch
 

पुरुलिया में बरसे अमित शाह- मलेरिया-डेंगू तभी जाएगा, जब ममता दीदी जाएगी

अपनी चुनावी सभा में अमित शाह ने कहा कि ममता दीदी के राज में पुरुलिया में पीने का पानी भी नहीं मिलता है, यहां के युवाओं को फ्लोराइड वाला पानी पीना पड़ता है.

Advertisement
X
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (फोटो: PTI)
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (फोटो: PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बंगाल के पुरुलिया में अमित शाह की रैली
  • दीदी का बंगाल की सत्ता से जाना तय: शाह

पश्चिम बंगाल में पहले चरण के लिए आज शाम को चुनाव प्रचार थमना है. इससे पहले आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पुरुलिया में चुनावी सभा को संबोधित किया. अमित शाह ने कहा कि देश में डेंगू और मलेरिया खत्म हो गए, लेकिन दीदी को इनसे दोस्ती है, मलेरिया-डेंगू हटाना है तो दीदी को भी हटाना पड़ेगा. 

अमित शाह ने कहा कि ममता दीदी के राज में पुरुलिया में पीने का पानी भी नहीं मिलता है, यहां के युवाओं को फ्लोराइड वाला पानी पीना पड़ता है. शाह ने कहा कि बीजेपी की सरकार आएगी, तो पुरुलिया में घर-घर में नल से पानी पहुंचाने की योजना को लागू करेंगे. हमने अपने संकल्प पत्र में भी इसका वादा किया है. 

गृह मंत्री बोले कि पहले कम्युनिस्टों ने और फिर ममता दीदी ने यहां के उद्योगों को बंद कर दिया, जिसके कारण युवाओं को रोजगार नहीं मिल पा रहा है. बंगाल में सिर्फ बीजेपी की सरकार ही रोजगार दे सकती है. अमित शाह ने कहा कि ममता दीदी का सिर्फ एक ही लक्ष्य है कि भतीजा बंगाल का मुख्यमंत्री बन जाए.

'मोदीजी स्कीम लाए और ममता दीदी स्कैम'
रैली में अमित शाह ने कहा कि मोदीजी देश में 115 स्कीम लाए, लेकिन दीदी ने बंगाल में 115 स्कैम लाए. हमारी सरकार ने लोगों के घर में बिजली पहुंचाई, शौचालय बनाए, पानी पहुंचाया. लेकिन दीदी ने स्वास्थ्य के पांच लाख रुपये का लाभ लोगों को नहीं लेने दिया. 

तृणमूल सरकार पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा कि अगर टीएमसी की कटमनी को हटाना है, तो बंगाल में बीजेपी की सरकार बनानी पड़ेगी. बीजेपी की सरकार आएगी तो यहां छात्राओं को स्कूल की फीस नहीं देनी पड़ेगी, हमारी सरकार उन्हें मुफ्त में शिक्षा दिलवाएगी. 

अमित शाह ने फिर रैली में CAA का जिक्र किया, उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनेगी तो शरणार्थियों को नागरिकता दी जाएगी. शाह ने कहा कि हमारी सरकार बनेगी तो बंगाल में घुसपैठियों को आने नहीं देंगे. चुनाव वाले दिन आपको कोई भी टीएमसी का गुंडा परेशान नहीं करेगा. 

Advertisement

गौरतलब है कि बंगाल में पहले चरण के लिए 27 मार्च को वोट डाले जाने हैं, यहां करीब 30 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. पहले चरण के लिए गुरुवार शाम को पांच बजे प्रचार थम जाएगा. 

 

Advertisement
Advertisement