यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार अहमद पटेल ने बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. पटेल ने कहा कि कांग्रेस ने जहर पिया है और पचाया भी है लेकिन मोदी ने जहर उगला है.
दक्षिण गुजरात के आदिवासी बहुल इलाके नर्मदा में रविवार को एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए की पटेल ने मोदी पर जोरदार हमले किए. कांग्रेस पर लग रहे भ्रष्टाचार के आरोपों पर पटेल ने कहा, 'मोदी सत्ता में आकर हम जो सजा देना चाहे वो दे दें. हमें फांसी चढ़ाना चाहें तो चढ़ा दें. हम ऐसी धमकी से डरने वाले नहीं है.'
पटेल ने कहा कि मोदी की कोई लहर नहीं है, बल्कि कांग्रेस की लहर है. मोदी के पक्ष में 'कृत्रिम लहर' बनाई जा रही है. पटेल ने तीसरे मोर्चे की संभावना को सिरे से खरिज कर दिया और कहा कि तीसरी बार भी केंद्र में यूपीए की सरकार कांग्रेस की सहयोग से ही बनेगी.
पटेल का मोदी पर हमला जारी रहा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं पर अपना ठप्पा लगाकर गुजरात सरकार ने क्रेडिट ले लिया. जैसे कोई उम्रदराज आदमी शादी करता है और मूंछों पर ताव देकर नई बीवी की बच्चे को खुद का बताता है.
साबरमती की तरह गंगा नदी को शुद्ध करने के मोदी के बयान पर पटेल ने कहा, 'मैंने कहा था कि साबरमती नदी से एक ग्लास पानी पिलो नरेंद्र भाई, अगले दिन सारी मीटिंग कैंसिल करानी पड़ जाएगी.' चौकीदार वाले बयान पर पटेल ने कहा, 'गुजरात पर 1.60 करोड़ रुपये का कर्ज है. क्या देश की चौकीदारी भी ऐसी ही करेंगे.'
उन्होंने कहा, 'देश में सब से ज्यादा कांग्रेस ने 60 साल राज किया. कांग्रेस के पेट में जहर है लेकिन कांग्रेस ने जहर पचाया है. नेताओं ने शहादत दी. लेकिन, आपने तो जहर उगलने का काम किया. लोगों के बीच बंटवारे का काम किया है जिसका फायदा हमारे पड़ोसी उठा रहे हैं.
गौरतलब है कि नर्मदा इलाका अहमद पटेल का इलाका है और वो इस बार यहां के आदिवासी क्षेत्र से कांग्रेस की जीत के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं.