scorecardresearch
 

कांग्रेस के 68 फीसदी उम्मीदवार करोड़पति तो BJP के 37 फीसदी दागी

देश के दोनों बड़े राजनीतिक पार्टियों कांग्रेस व बीजेपी भ्रष्टाचार और साफ छवि को लेकर बड़ी-बड़ी बातें करती हों पर जब बारी टिकट बांटने की आती है तो कथनी और करनी में फर्क नजर आने लगता है.

Advertisement
X
लोकसभा चुनाव 2014
लोकसभा चुनाव 2014

भले ही देश की दोनों बड़ी राजनीतिक पार्टियां कांग्रेस व बीजेपी भ्रष्टाचार और साफ छवि को लेकर बड़ी-बड़ी बातें करती हों पर जब बारी टिकट बांटने की आती हैं तो कथनी और करनी में फर्क नजर आने लगता है.

एसोसिएशन पर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक 8 मार्च तक कांग्रेस और बीजेपी ने लोकसभा के लिए कुल 301 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था. इस लिस्ट में से कुल 188 उम्मीदवारों के रिकॉर्ड को खंगाला गया जिनके बारे में जानकारी उपलब्ध थी. इसमें बीजेपी के 62 और कांग्रेस के 126 उम्मीदवार थे.

इसके मुताबिक, बीजेपी ने 37 फीसदी ऐसे उम्मीदवार उतारे हैं जिनके खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं. वहीं कांग्रेस ने 26 फीसदी ऐसे उम्‍मीदवारों को टिकट दिया है जिनकी छवि दागी है. बीजेपी के 23 फीसदी उम्मीदवारों के खिलाफ गंभीर मामले दर्ज हैं वहीं कांग्रेस के 8 फीसदी उम्मीदवार गंभीर मामलों में नामजद हैं.

करोड़पति उम्मीदवारों की बात करें तो इस रिपोर्ट के मुताबिक, बीजेपी ने 30 करोड़पतियों को चुनावी मैदान में उतारा है. तो कांग्रेस के 68 प्रतिशत उम्मीदवार करोड़पति हैं.

Advertisement
Advertisement