scorecardresearch
 

3D तकनीक से आज तक ने की मोदी के परिवार से बात

एग्जिट पोल में आए नतीजों के बाद बीजेपी जश्न के मूड में है. उधर राहुल गांधी लापता हैं. पीएम को दिए विदाई भोज में भी वो नहीं दिखे जो खुद उनकी मां सोनिया गांधी ने होस्ट किया था. हर तरफ मोदी की हलचल है. नारा गूंज रहा है अबकी बार मोदी सरकार...

Advertisement
X
3 D तकनीक से आज तक से जुड़े मोदी के परिवार के सदस्य
3 D तकनीक से आज तक से जुड़े मोदी के परिवार के सदस्य

एग्जिट पोल में आए नतीजों के बाद बीजेपी जश्न के मूड में है. उधर राहुल गांधी लापता हैं. पीएम को दिए विदाई भोज में भी वो नहीं दिखे जो खुद उनकी मां सोनिया गांधी ने होस्ट किया था. हर तरफ मोदी की हलचल है. नारा गूंज रहा है अबकी बार मोदी सरकार...

आपको याद होगा कि मोदी ने 3 डी होलोग्राफिक तकनीक के जरिए जबरदस्त चुनाव प्रचार किया था. एक ही झटके में उन्होंने ना सिर्फ कई जगह अपना संदेश पहुंचा दिया बल्कि इसके जरिए उन्होंने युवाओं को भी अपना मुरीद बनाया. ऐसी में आज तक ने भी 3 डी होलोग्राफिक तकनीक के जरिए अहमदाबाद को दिल्ली में उतारने की कोशिश की. इस तकनीक के जरिए मोदी के परिवार के कई सदस्यों से बातचीत की.

मोदी के चार भाई (सोमाभाई मोदी, अमृत मोदी, पंकज मोदी, प्रह्लाद मोदी) और हैं और एक बहन (वांसती बेन) भी है . आज तक के साथ 3 डी होलोग्राफिक तकनीक से अमृत मोदी और उनके बेटे संजय मोदी ने बात की.

मोदी के बड़े भाई अमृत मोदी ने कहा कि दिल्ली की तरह अहमदाबाद का मौसम भी 'गरम' है. मोदी की मनोकामनाएं हमेशा से बड़ी रही हैं. उन्होंने गुजरात में काफी काम किया है. वह बचपन से ही मनमौजी थे. अड़ियल कभी नहीं रहे. छोटे समाज का बच्चा देश का पीएम बन रहा है ये कम बड़ी बात नहीं है. हम मोदी से फोन पर हाल चाल पूछ लेते हैं. उनकी समझ के बराबर तो हमारी समझ नहीं है इसलिए देश के मुद्दों पर तो उनसे विचार-विमर्श नहीं होता है. मोदी जो सोचते हैं वो करते हैं.'

Advertisement

संजय मोदी की पत्नी कुमुद और बेटी निराली ने भी आज तक के साथ 3 डी होलोग्राफिक तकनीक से बात की. मोदी की पोती निराली ने कहा, 'मुझे खुशी हो रही है. जब दादा पीएम बनेंगे तब से अच्छे दिन शुरू हो जाएंगे. दादा (नरेंद्र मोदी) फैमिली को कम टाइम देते हैं.'

'

कुमुद ने कहा, 'अब पूरा हिंदुस्तान मोदी का परिवार होने वाला है. कम वक्त देने को लेकर परिवार को मोदी से कभी कोई शिकायत नहीं रही है. गुजरातियों को लगता था कि मोदी यहां से चले जाएंगे तो यहां का विकास रुक जाएगा. देशवासियों को मोदी का इंतजार है कि वो पीएम बनें और विकास करें.'

Advertisement
Advertisement