scorecardresearch
 

नतीजों से ऐन पहले आज तक ने की कांग्रेस-बीजेपी नेताओं से 3D होलोग्राम तकनीक से बातचीत

लोकसभा चुनाव 2014 के नतीजे आने में कुछ ही घंटे बाकी है. एग्जिट पोल में तो एनडीए की सरकार बनती दिख रही है. ऐसे में बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ता पूरे जोर शोर से अपनी जीत को मनाने की तैयारी में लगे हैं. राहुल गांधी लापता हैं. पीएम को दिए विदाई भोज में भी वो नहीं दिखे जो खुद उनकी मां सोनिया गांधी ने होस्ट किया था. और हर तरफ मोदी छाए हुए हैं. नारे गूंज रहे हैं अबकी बार मोदी सरकार...

Advertisement
X
संजय निरुपम
संजय निरुपम

लोकसभा चुनाव 2014 के नतीजे आने में कुछ ही घंटे बाकी हैं. एग्जिट पोल में तो एनडीए की सरकार बनती दिख रही है. ऐसे में बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ता पूरे जोर शोर से अपनी जीत को मनाने की तैयारी में लगे हैं. राहुल गांधी लापता हैं. पीएम को दिए विदाई भोज में भी वो नहीं दिखे जो खुद उनकी मां सोनिया गांधी ने होस्ट किया था. और हर तरफ मोदी छाए हुए हैं. नारे गूंज रहे हैं अबकी बार मोदी सरकार...

क्यों ना मोदी की उस प्रचार की दमदार तकनीक को भी याद किया जाए जिसके जरिए वो एक साथ ढेरों जगहों पर अपनी उपस्थिति दर्ज करा पाए. एक ही झटके में उन्होंने अपनी बात दुनिया के एक कोने से दूसरे कोने में पहुंचा दी. इसी तकनीक के जरिए युवाओं के दिलों में मोदी ने अपनी जबरदस्त छाप छोड़ दी. जी हां ! 3 डी होलोग्राम टेक्नीक. होलोग्राम टेक्नीक के जरिए आज तक ने मोदी के परिवार के कई सदस्यों, योग गुरु बाबा रामदेव, कांग्रेस नेता संजय निरुपम, बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी और रविशंकर प्रसाद से बातचीत की.

होलोग्राम तकनीक से आज तक से बात करते हुए बाबा रामदेव ने कहा कि मोदी सत्ता के दो केंद्र नहीं बनने देंगे. मोदी सबके लिए काम करेंगे. उन्होंने गरीबी को जीया है. वहीं कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने एग्जिट पोल को पूरी तरह खारिज कर दिया. उन्होंने ये तक कह दिया कि बीजेपी ने जीत के जश्न के लिए जो लड्डू बनवाएं हैं वो सड़ जाएंगे.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement