scorecardresearch
 

पश्चिम बंगाल की सभी 294 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी भाजपा

भाजपा ने बुधवार को कहा कि वह पश्चिम बंगाल के आगामी विधानसभा चुनाव में सभी 294 सीटों पर ‘प्रभावी’ छोटी पार्टियों के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी.

Advertisement
X

भाजपा ने बुधवार को कहा कि वह पश्चिम बंगाल के आगामी विधानसभा चुनाव में सभी 294 सीटों पर ‘प्रभावी’ छोटी पार्टियों के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी.

राज्य भाजपा महासचिव असिम सरकार ने कहा ‘हम उत्तरी और दक्षिणी बंगाल में कुछ छोटी पार्टियों के साथ मिलकर सभी 294 विधानसभा सीटों पर चुनाव लडेंगे.’ सरकार ने कहा कि राज्य पार्टी अध्यक्ष राहुल सिन्हा राज्य निर्वाचन समिति के द्वारा तैयार की गयी उम्मीदवारों की पहली सूची भाजपा संसदीय समिति के समक्ष अनुमोदन के लिये प्रस्तुत करेंगे.

गठबंधन में शामिल होने वाली छोटी पार्टियों का नाम बताये बगैर उन्होंने कहा ‘उम्मीदवारों का नाम संसदीय बोर्ड की निर्णायक सूची को जारी किये जाने के बाद सार्वजनिक किया जायेगा.’

सरकार ने कहा कि सिन्हा पहले ही उन छोटी पार्टियों के साथ बैठक कर चुके है. उन्होंने कहा ‘ये पार्टियां राज्य के दोनों हिस्सों में प्रभावकारी है.’ उन्होंने कहा कि भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी, पार्टी अध्यक्ष नितिन गडकरी, अरुण जेटली और सुषमा स्वराज उम्मीदवारों के लिये चुनाव प्रचार में भाग लेंगे.

Advertisement
Advertisement