scorecardresearch
 
Advertisement

Vidhan Sabha Exit Poll Result 2023: राजस्थान-छत्तीसगढ़ और MP में नहीं बदलेगा राज, मिजोरम के एग्जिट पोल में CM जोरमथंगा को झटका

aajtak.in | 30 नवंबर 2023, 10:20 PM IST

Exit Poll Result Updates: पांच राज्यों से जुड़े सबसे सटीक Exit Poll आजतक पर जारी हो गए हैं. जिन पांच राज्यों में चुनाव हुए उसमें राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम शामिल है. राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में सरकार रिपीट हो सकती है.

एग्जिट पोल में राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस आगे एग्जिट पोल में राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस आगे

Exit Poll Result Updates: पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को जारी किए जाएंगे. इससे पहले आज राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना का सबसे सटीक Exit Poll आ गया है.

छत्तीसगढ़ का एग्जिट पोल यहां देखें
राजस्थान के एग्जिट पोल के लिए यहां क्लिक करें
मध्य प्रदेश के एग्जिट पोल के नतीजे यहां देखें
क्या कहता है मिजोरम का एग्जिट पोल, यहां देखें

8:57 PM (2 वर्ष पहले)

क्या कहते हैं चार राज्यों के एग्जिट पोल?

Posted by :- Vishnu Rawal
8:48 PM (2 वर्ष पहले)

मिजोरम के एग्जिट पोल में सीएम जोरमथंगा की पार्टी बुरी तरह पिछड़ी

Posted by :- Vishnu Rawal

मिजोरम मे कुल 40 सीट हैं. यहां सत्ताधारी दल का सफाया होता दिख रहा है. सीएम जोरमथंगा की पार्टी MNF पार्टी को 3-7 सीट मिलती दिख रही है. वहीं नई पार्टी  ZPM को बंपर बढ़त के साथ 28-35 सीट मिल सकती हैं. यहां बीजेपी को 0-2, कांग्रेस को 2-4 सीट मिल सकती हैं.

7:46 PM (2 वर्ष पहले)

India Today Axis My India Madhya Pradesh Exit Poll: मध्य प्रदेश में फिर बीजेपी सरकार

Posted by :- Vishnu Rawal

मध्य प्रदेश में बीजेपी को 140-162 सीट मिलने का अनुमान. वहीं कांग्रेस को 68-90 सीट मिलने के आसार हैं. मध्य प्रदेश चुनाव के एग्जिट पोल से कुछ बड़ी बातें सामने आई हैं. जैसे महिलाओं ने बीजेपी को जमकर वोट किया है. बीजेपी की बढ़त में महिला केंद्रित योजनाओं का योगदान रहा है. ऐसा इसलिए माना जा रहा है क्योंकि बीजेपी को पुरुषों के मुकाबले 10 फीसदी ज्यादा महिलाओं ने वोट किया है. 

7:08 PM (2 वर्ष पहले)

India Today Axis My India Madhya Pradesh Exit Poll: किस इलाके में किसे बढ़त 

Posted by :- Vishnu Rawal

मध्य प्रदेश को कुल सात हिस्सों में बांटा गया है.

- निमाड़ इलाके में कुल 18 सीट- बीजेपी को 12 (छह का फायदा), कांग्रेस 6 (चार का नुकसान)
- भोपाल इलाके में कुल 20 सीट - बीजेपी को 12 (दो का नुकसान), कांग्रेस को 8 (दो का फायदा)
- बुंदेलखंड इलाके में कुल 26 सीट- बीजेपी को 18 (चार का फायदा, कांग्रेस को 8 (दो का नुकसान)
- बघेलखंड इलाके में कुल 30 सीट, बीजेपी को 18 (6 का नुकसान), कांग्रेस को 11 (पांच का फायदा)
- चंबल के इलाके में कुल 34 सीट- बीजेपी को 19 (12 का फायदा), कांग्रेस को 14 (12 का फायदा
- महाकौशल में कुल 47 सीट, बीजेपी को 32 (14 का फायदा), कांग्रेस को 15 (13 का नुकसान)

Advertisement
7:03 PM (2 वर्ष पहले)

India Today Axis My India Madhya Pradesh Exit Poll: मध्य प्रदेश का सैंपल साइज

Posted by :- Vishnu Rawal

मध्य प्रदेश में कुल 230 सीटों के 47,506 लोगों को सर्वे (सैंपल साइज) में शामिल किया गया.

6:48 PM (2 वर्ष पहले)

India today Exit Polls Rajasthan: सीएम की पहली पसंद कौन?

Posted by :- Vishnu Rawal

राजस्थान में सीएम के रूप में पहली पसंद अशोक गहलोत हैं. वहीं बीजेपी के महंत बालकनाथ दूसरे नंबर पर हैं. पूर्व सीएम वसुंधरा राजे तीसरे स्थान पर हैं.

एससी, एसटी, मुस्लिम कांग्रेस की ओर... सवर्ण-ओबीसी में BJP का जोर, राजस्थान एग्जिट पोल के 10 बड़े मैसेज

6:32 PM (2 वर्ष पहले)

Aajtak Exit Polls Rajasthan: कांग्रेस बदल देगी रिवाज?

Posted by :- Vishnu Rawal

आजतक के एग्जिट पोल के मुताबिक, राजस्थान में बीजेपी को 80-100 सीट मिलने का अनुमान है. वहीं कांग्रेस को 86-106 सीट के आसार हैं. यानी राज्य में दोनों पार्टियों में कांटे की टक्कर तो है लेकिन आंकड़ों में कांग्रेस थोड़ा आगे है. बता दें कि राजस्थान में कुल 200 सीट हैं. सरकार बनाने के लिए वहां 101 सीटों की जरूरत होगी.

6:30 PM (2 वर्ष पहले)

Aajtak Exit Polls Rajasthan: वोट शेयर में कौन आगे?

Posted by :- Vishnu Rawal

वोट शेयर की बात करें तो बीजेपी को 41 फीसदी और कांग्रेस को 42 फीसदी वोट मिलने की बात सर्वे में सामने आई है.

6:16 PM (2 वर्ष पहले)

Aajtak Exit Polls Rajasthan: पढ़ें किस इलाके में किस पार्टी को बढ़त

Posted by :- Vishnu Rawal

- शेखावटी (कुल 21 सीट)-  7 बीजेपी तो 12 कांग्रेस
- अहीरवाल (कुल सीट 22) - 9 बीजेपी तो 10 कांग्रेस
- मारवाड़ (गोडवाड़) में कुल 41 सीट- बीजेपी को 20 सीट, कांग्रेस को 18, यहां पिछली बार बीजेपी को 18 सीट आई थी, इसे अशोक गहलोत और गजेंद्र शेखावत का इलाका माना जाता है.
- जैसलमेर-बीकानेर में कुल 20 सीट आती हैं. यहां 19 सीट पर मतदान हुआ. श्रीगंगानगर सीट में मतदान नहीं हुआ था, क्योंकि कांग्रेस उम्मीदवार का निधन हो गया था. यहां बीजेपी को 6 और कांग्रेस को 11 सीट मिलने का अनुमान है.
- ढूंढाड़-जयपुर में कुल 44 सीट हैं. इसमें बीजेपी को 17 तो कांग्रेस को 26 सीट मिल सकती हैं.
- मेवाड़ (वागड़) में कुल 35 सीट- बीजेपी को 20 सीट, कांग्रेस को 12 सीट, अन्य को 3 सीट मिलने का अनुमान

Advertisement
6:03 PM (2 वर्ष पहले)

Aajtak Exit Polls Rajasthan: राजस्थान में 38,656 था सैंपल साइज

Posted by :- Vishnu Rawal

राजस्थान में 199 विधानसभा सीटों के 38,656 लोगों को सर्वे में शामिल किया गया. 

5:35 PM (2 वर्ष पहले)

Chhattisgarh Exit Polls: बीजेपी को 36-46 सीट मिलने का अनुमान

Posted by :- Vishnu Rawal

India Today Axis My India के एग्जिट पोल के हिसाब से छत्तीसगढ़ में बीजेपी को 36-46 सीट मिलने का अनुमान. कांग्रेस को 40-50 सीट का अनुमान. मतलब वहां किसी को साफ बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है. ऐसे में त्रिशंकु विधानसभा के आसार हैं.

5:32 PM (2 वर्ष पहले)

छत्तीसगढ़ में 16,270 था सैंपल साइज

Posted by :- Vishnu Rawal

छत्तीसगढ़ में 16,270 लोगों को सर्वे में शामिल (सैंपल साइज) किया गया था. छत्तीसगढ़ में दो हिस्सो में वोटिंग हुई थी. पहले हिस्से में बस्तर (नक्सल प्रभावित हिस्से) में मतदान हुआ था.

पढ़ें- क्या होगा काका का...? छत्तीसगढ़ में कौन मारेगा बाजी, देखें सबसे सटीक Exit Poll

5:13 PM (2 वर्ष पहले)

मिजोरम में हैं 40 विधानसभा सीट

Posted by :- Vishnu Rawal

मिजोरम की बात करें तो यहां 40 विधानसभा सीट हैं. इनपर 7 नवंबर को वोटिंग हुई थी. वोट प्रतिशत यहां 80.66 फीसदी रहा था. फिलहाल यहां मिजो नेशनल फ्रंट की सरकार है और ज़ोरामथंगा सीएम हैं.

5:08 PM (2 वर्ष पहले)

Chhattisgarh में कितना वोट पड़ा?

Posted by :- Vishnu Rawal

पांच राज्यों में से छत्तीसगढ़ इकलौता ऐसा प्रदेश था जहां दो चरणों में मतदान हुआ था. यहां कुल 90 सीटों पर 7 और 17 नवंबर को वोटिंग हुई थी. दोनों चरणों में मिलाकर 76.31 फीसदी मतदान हुआ. यह 2018 से कुछ कम था. तब 76.88 मतदान हुआ था. फिलहाल राज्य में कांग्रेस की सरकार है. यहां भूपेश बघेल सीएम हैं.

Advertisement
4:59 PM (2 वर्ष पहले)

राजस्थान में हुई थी 75.45 फीसदी वोटिंग

Posted by :- Vishnu Rawal

राजस्थान में 25 नवंबर को मतदान हुआ था. यहां इस बार 75.45 फीसदी वोटिंग हुई थी. यह 2018 के विधानसभा चुनाव (74.71) से ज्यादा थी. राज्य में कुल 200 विधानसभा सीट हैं, लेकिन एक उम्मीदवार के निधन की वजह से 199 पर ही मतदान हुआ था. राजस्थान में अभी कांग्रेस की सरकार है. वहां अशोक गहलोत सीएम हैं. राजस्थान में हर पांच साल में सत्ता बदलने का रिवाज है. कांग्रेस का दावा है कि वह इस बार रिवाज बदल देगी और फिर सत्ता में आएगी.

4:52 PM (2 वर्ष पहले)

मध्य प्रदेश में कितनी वोटिंग हुई थी?

Posted by :- Vishnu Rawal

MP में 17 नवंबर को मतदान हुआ था. यहां 77.15 फीसदी वोटिंग हुई थी. ये आंकड़ा 2018 से 1.52 फीसदी ज्यादा था. MP में फिलहाल बीजेपी की सरकार है. कांग्रेस की तरफ से पूर्व सीएम कमलनाथ का दावा है कि इस बार प्रदेश में उनकी सरकार बनेगी. India Today Axis My India का सर्वे मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान सटीक साबित हुआ था. इसमें 29 में से 28 सीट बीजेपी को दी गई थी. नतीजो में ऐसा ही हुआ भी था.

4:44 PM (2 वर्ष पहले)

कहां किसकी सरकार?

Posted by :- Vishnu Rawal
राज्य किसकी सरकार कुल सीटें
मध्यप्रदेश बीजेपी 230
राजस्थान कांग्रेस   200
छत्तीसगढ़ कांग्रेस 90
तेलंगाना  बीआरएस 119
मिजोरम                   MNF 40
4:43 PM (2 वर्ष पहले)

एग्जिट पोल कैसे कराए जाते हैं? 

Posted by :- Vishnu Rawal

एग्जिट पोल में एक सर्वे किया जाता है, जिसमें वोटरों से कई सवाल पूछे जाते हैं. उनसे पूछा जाता है कि उन्होंने किसे वोट दिया. ये सर्वे वोटिंग वाले दिन ही होता है. सर्वे करने वाली एजेंसियों की टीम पोलिंग बूथ के बाहर वोटरों से सवाल करती है. इसका एनालिसिस किया जाता है और इसके आधार पर चुनावी नतीजों का अनुमान लगाया जाता है.

4:14 PM (2 वर्ष पहले)

एग्जिट पोल कब आएगा?

Posted by :- Vishnu Rawal

तेलंगाना में आज मतदान खत्म होने के बाद ही 6.30 बजे से 5 राज्यों में आजतक-इंडिया टुडे के एग्जिट पोल के नतीजे आने शुरू हो जाएंगे. एग्जिट पोल से चुनावी नतीजों की एक तस्वीर पता चलती है. आज तक का एग्जिट पोल सबसे सटिक, सबसे तेज, सबसे विश्वसनीय साबित हुआ है.

Advertisement
4:13 PM (2 वर्ष पहले)

किन राज्यों में हुआ है चुनाव?

Posted by :- Vishnu Rawal

राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और मिजोरम में विधानसभा चुनाव हो चुके हैं. वहीं तेलंगाना में आज शाम वोटिंग खत्म हो जाएगी. इसके बाद एग्जिट पोल आएंगे.

Advertisement
Advertisement