scorecardresearch
 
Advertisement

Rajasthan Exit Poll result live updates: राजस्थान में भी कांटे की टक्कर, बीजेपी की तुलना में कांग्रेस का 'हाथ' ऊपर

aajtak.in | नई दिल्ली | 03 दिसंबर 2023, 5:44 AM IST

Exit Poll live updates: राजस्थान में 25 नवंबर को 199 विधानसभा सीटों के लिए 75.45 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. जबकि 2018 में राज्य में 74.71 प्रतिशत मतदान हुआ था. राजस्थान की सत्ता पर कौन राज करेगा, इसका फैसला 3 दिसंबर यानी रविवार को होगा. लेकिन आज विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल के नतीजे आएंगे. इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया का एग्जिट पोल सबसे सटीक, सबसे तेज, सबसे विश्वसनीय माना जाता है. एग्जिट पोल से चुनावी नतीजों की एक तस्वीर पता चलती है.

राजस्थान विधानसभा चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे राजस्थान विधानसभा चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे

Exit Poll live updates: राजस्थान में 25 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग हुई थी. सूबे में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ा मुकाबला है. राज्य के 200 विधानसभा क्षेत्रों में से 199 में 51,000 से अधिक मतदान केंद्रों पर मतदान हुआ था. कांग्रेस प्रत्याशी के निधन के कारण श्रीगंगानगर जिले के करणपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव स्थगित कर दिया गया था. राजस्थान की राजनीति में बीते कई सालों से एक रिवाज चला आ रहा है. यहां हर 5 साल में सत्ता परिवर्तन होता है, लेकिन इस बार ये देखना वाकई दिलचस्प होगा कि जनता इस रिवाज को बदलती है या नहीं.

7:01 PM (2 वर्ष पहले)

मेवाड़ इलाके में कौन आगे-कौन पीछे?

Posted by :- Hemant Pathak

   मेवाड़ (वागड़) इलाके में कांग्रेस को 12 तो बीजेपी को 20 सीटें मिलने का अनुमान है. यहां पिछली बार भी सीटों का आंकड़ा यही था. मतलब पिछले चुनाव में कांग्रेस ने इस क्षेत्र से 12 और बीजेपी ने 20 सीटें ही जीती थीं.

 

6:59 PM (2 वर्ष पहले)

मेवाड़ इलाके में कौन आगे-कौन पीछे?

Posted by :- Hemant Pathak
6:56 PM (2 वर्ष पहले)

ढूंढाड़-जयपुर क्षेत्र में कांग्रेस को बढ़त

Posted by :- Hemant Pathak

राजस्थान के ढूंढाड़-जयपुर कांग्रेस को 45 तो बीजेपी को 42 फीसदी वोट मिल सकते हैं. यहां कांग्रेस को 26 तो बीजेपी को 17 सीटें मिलने का अनुमान है. पिछले चुनाव में कांग्रेस को इस क्षेत्र में 25 सीटें मिली थीं, मतलब कांग्रेस ने एक सीट पर बढ़त बनाई है, जबकि बीजेपी को पिछली बार 12 सीटें मिली थीं. इस बार बीजेपी 5 सीटों की बढ़त बनाती हुई दिख रही है.

6:51 PM (2 वर्ष पहले)

जैसलमेर-बीकानेर क्षेत्र में कांग्रेस आगे

Posted by :- Hemant Pathak

जैसलमेर-बीकानेर में बीजेपी को 39 फीसदी वोट तो कांग्रेस को 41 फीसदी वोट मिल सकते हैं. जबकि अन्य के खाते में 20 फीसदी वोट शेयर मिल सकता है. यहां कांग्रेस को 11 तो बीजेपी को 6 सीटें मिल सकती हैं.

Advertisement
6:46 PM (2 वर्ष पहले)

मेवाड़ क्षेत्र में किसे मिल रही बढ़त?

Posted by :- Hemant Pathak

राजस्थान के मेवाड़ (गोडवाड़) इलाके में कांग्रेस को 41 फीसदी तो बीजेपी को 40 फीसदी वोट मिल सकता है. यहां पिछले चुनाव में कांग्रेस को 37 फीसदी वोट शेयर मिला था, जबकि बीजेपी को 38 फीसदी वोट शेयर मिला था. आजतक-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के अनुसार कांग्रेस को 18 सीटें और बीजेपी को 20 सीटें मिल सकती हैं. पिछली बार यहां कांग्रेस को 20 सीटें मिली थीं, जबकि बीजेपी को 16 सीटें मिली थीं.

6:41 PM (2 वर्ष पहले)

बीजेपी के खाते में आ सकती हैं इतनी सीटें

Posted by :- Hemant Pathak
6:39 PM (2 वर्ष पहले)

राजस्थान में कांग्रेस को कितनी सीटें मिलने का अनुमान?

Posted by :- Hemant Pathak
6:35 PM (2 वर्ष पहले)

राजस्थान में किसकी बनेगी सरकार?

Posted by :- Hemant Pathak

आजतक-एक्सिस माई इंडिया के Exit Poll के अनुसार राजस्थान में कांग्रेस को 86 से 106 सीटें मिल सकती हैं. जबकि बीजेपी के खाते में 80 से 100 सीटें आ सकती हैं. एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी को 41 फीसदी वोट शेयर मिल सकता है, जबकि कांग्रेस को 42 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है.

6:25 PM (2 वर्ष पहले)

अहीरवाल इलाके में कांग्रेस को बढ़त

Posted by :- Hemant Pathak

अहीरवाल इलाके में  22 सीटों पर मतदान हुआ था. आजतक-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक यहां बीजेपी को 39 फीसदी वोट तो कांग्रेस को 40 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है. जबकि अन्य को 21 फीसदी वोट मिल सकते हैं. इसके अलावा कांग्रेस को 10 और बीजेपी को 9 सीटें मिलने का अनुमान है. पिछली बार कांग्रेस के खाते में 12 और बीजेपी के खाते में 3 सीटें आई थीं. 

Advertisement
6:18 PM (2 वर्ष पहले)

शेखावटी क्षेत्र में कौन आगे-कौन पीछे?

Posted by :- Hemant Pathak

राजस्थान के शेखावटी क्षेत्र में 21 सीटों पर वोटिंग हुई थी. आजतक-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक यहां कांग्रेस को 12 सीटें तो बीजेपी को 7 सीटें मिलने का अनुमान है. शेखावटी में चुरू, झुंझुनू और सीकर शामिल है. पिछले चुनावों में यहां बीजेपी को 4 सीटों मिली थी, जबकि कांग्रेस को 15 सीटें मिली थीं.

6:14 PM (2 वर्ष पहले)

राजस्थान के हाड़ौती क्षेत्र में कौन आगे?

Posted by :- Hemant Pathak

राजस्थान के हाड़ौती क्षेत्र में 17 सीटों पर वोटिंग हुई थी. एग्जिट पोल के मुताबिक यहां बीजेपी को 11 तो कांग्रेस को 6 सीटें मिल सकती हैं. यहां बीजेपी को 47 फीसदी वोट मिल सकते हैं, तो कांग्रेस को 44 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है.
 

6:10 PM (2 वर्ष पहले)

क्या बोले राजस्थान के BJP प्रदेश अध्यक्ष?

Posted by :- Hemant Pathak

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने एग्जिट पोल के नतीजों को लेकर कहा कि जनता का फैसला 3 दिसंबर को आएगा. जनता ने कांग्रेस की विदाई तय कर दी है. उन्होंने कहा कि मैं पूरे प्रदेश में गया हूं, बीजेपी को 135 से ज्यादा सीटें मिलेंगी, जबकि कांग्रेस को 50 के कम सीटें मिलेंगी.
 

5:29 PM (2 वर्ष पहले)

इस बार सबसे ज्यादा मतदान कहां हुआ?

Posted by :- Hemant Pathak

राजस्थान में सबसे ज्यादा जैसलमेर में 82.32 प्रतिशत मतदान हुआ है. उसके बाद प्रतापगढ़ में 82.07%, बांसवाड़ा में 81.36% और हनुमानगढ़ में 81.30 प्रतिशत वोटिंग हुई. राज्य में सबसे कम मतदान पाली में 65.12 प्रतिशत हुआ है. उसके बाद सिरोही में 66.62%, करौली में 68.38%, जालोर में 69.56 % और सवाई माधोपुर में 69.91 % वोटिंग हुई है. 

5:29 PM (2 वर्ष पहले)

इन दिग्गजों पर सबकी नजर

Posted by :- Hemant Pathak

इस चुनाव में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट, राज्य वर्धन सिंह राठौड़, बाबा बालकनाथ, नरेंद्र कुमार, भागीरथ चौधरी, किरोड़ी लाल मीणा, देवजी पटेल, दीया कुमारी, गौरभ वल्लभ जैसे नेता मैदान में उतरे थे.
 

Advertisement
5:19 PM (2 वर्ष पहले)

राजस्थान चुनाव में इन मुद्दों का रहा बोलबाला 

Posted by :- Hemant Pathak

1- हिंदुत्व के मुद्दे पर कन्हैया लाल की हत्या
 2- हिंदू त्योहारों पर पत्थरबाजी 
3- धमाके के आरोपियों का बरी होना 
4- पीएफआई के जुलूस पर खूब चर्चा हुई 
5- चुनाव में सत्ता विरोधी लहर पर बीजेपी पर सवार है. बीजेपी ने पेपर लीक मामला, गहलोत सरकार में बेरोजगारी और महंगाई का मुद्दा भी उछाला.
 

5:13 PM (2 वर्ष पहले)

राजस्थान में इस सीट पर क्यों नहीं हुई वोटिंग?

Posted by :- Hemant Pathak

राजस्थान में 199 सीटों पर वोटिंग हुई थी.  कांग्रेस प्रत्याशी के निधन के कारण श्रीगंगानगर जिले के करणपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव स्थगित कर दिया गया था. 199 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 5,25,38,105 वोटर्स में से 3,92,11,399 मतदाताओं ने वोट डाले. इसमें 1,88,27,294 महिलाएं, 2,03,83,757 पुरुष और 348 थर्ड जेंडर के वोटर्स थे. राजस्थान में कांग्रेस और बीजेपी के बीच सीधा मुकाबला है.
 

5:03 PM (2 वर्ष पहले)

राजस्थान में कितनी सीटों पर हुई वोटिंग?

Posted by :- Hemant Pathak

राजस्थान में 199 सीटों पर विधानसभा चुनाव हुआ था.  इस बार 75.45 फीसदी वोटिंग हुई, जबकि 2018 के पिछले चुनावों में ये आंकड़ा 74.71 प्रतिशत था. राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता के मुताबिक पिछले चुनाव में 74.75 फीसदी पुरुष मतदाताओं और 74.67 फीसदी महिला मतदाताओं ने मतदान किया था.
 

Advertisement
Advertisement