पंचायत आजतक-पंजाब में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और AAP विधायक भगवंत मान सिंह ने हिस्सा लिया. आजतक के मंच पर केजरीवाल और भगवंत मान ने पंजाब राजनीति से जुड़े कई मुद्दों पर बात की. इस दौरान अरविंद केजरीवाल से सवाल हुआ कि अगर पंजाब में सरकार बनी तो क्या वो सुपर सीएम की भूमिका में दिखेंगे. इसके जवाब में केजरीवाल ने कहा कि कोई सुपर सीएम नहीं है. सवाल का जवाब देते हुए कांग्रेस पर भी वार किया. केजरीवाल ने पंजाब के सीएम चन्नी के बारे में भी बात की. देखें अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान से खास बातचीत.