पंजाब में चुनाव हैं और किसान नेता ऐसा दावा कर रहे हैं कि किसान बीजेपी से नाराज हैं. पिछले कई महीनों में ये देखा भी गया है कि बीजेपी के नेता जिस भी गांव में जा रहे थे वहां उन्हें विरोध का सामना करना पड़ रहा था. तो क्या बाकि राज्यों की तुलना में पंजाब चुनाव ज्यादा चुनौतीपूर्ण हैं भाजपा के लिए? इस बारे में पंचायत आजतक पंजाब में मीनाक्षी लेखी ने कहा कि सभी चुनाव चुनौतियों से भरे ही होते हैं, चाहे वो मणिपुर का हो, गोवा का हो या पंजाब का और सभी केलिए मेहनत भी एक जैसी ही की जाती है. ज्यादा उम्मीदवार उतारने के सवाल पर लेखी ने कहा कि इसका मकसद जीतना भी है और जनाधार बढ़ाना भी. देखें ये वीडियो.