scorecardresearch
 

Punjab Election: 'परिवारवाद' से तौबा करेगी कांग्रेस, 'One Family One Ticket' का फार्मूला

पंजाब चुनाव में कांग्रेस पार्टी नई रणनीति के साथ मैदान में उतरने वाली है. इस बार पार्टी की तरफ से किसी भी परिवार के सिर्फ एक ही शख्स को चुनाव लड़ने का मौका दिया जाएगा. हर परिवार से सिर्फ एक टिकट देने का नियम बनाया गया है.

Advertisement
X
कांग्रेस नेता राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 21 जून से पहले 100 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा संभव
  • चुनावी रणनीति के लिए राहुल गांधी से हो सकती है बातचीत

पंजाब चुनाव (Punjab Election) में इस बार कांग्रेस पार्टी परिवारवाद वाली राजनीति को ज्यादा तवज्जो नहीं देने वाली है. पार्टी ने साफ कर दिया है कि इस बार हर परिवार से सिर्फ एक ही प्रत्याशी को चुनाव में उतरने का मौका मिलेगा. पार्टी ने इसे 'One Family One Ticket' वाला फार्मूला बताया है.

बताया गया है कि स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के दौरान ही ये फैसला ले लिया गया था कि इस बार पंजाब चुनाव में परिवारवाद से खुद को दूर रखा जाएगा. हर परिवार से सिर्फ एक ही कैंडिडेट चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा पाएगा. वैसे इसके अलावा ये भी जानकारी सामने आ गई है कि कांग्रेस जल्द ही अपने कम से कम 100 प्रत्याशियों के नाम घोषित करने वाली है.

कांग्रेस 21 जनवरी से पहले 100 प्रत्याशियों की घोषणा कर सकती है. 6 दौर की हुई स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में पहले ही कई नामों पर मुहर लगा दी गई है. अब जल्द ही इसको लेकर आधिकारिक घोषणा संभव है. वैसे इस बार पार्टी शायद अपने कुछ सांसदों को भी विधानसभा चुनाव लड़ने को कह सकती है. दरअसल कैप्टन अमरिंदर के जाने के बाद से उनकी सीट खाली हो चुकी है, वहीं राणा सोधी और फतेह बाजवा ने भी पार्टी छोड़ दी है, ऐसे में अब इनकी जगह मजबूत प्रत्याशी को मैदान में उतारना पार्टी के लिए चुनौती है. इसी वजह से शायद कुछ सांसदों को भी ये चुनाव लड़ने के लिए कहा जाए.

Advertisement

ये भी जानकारी सामने आई है कि स्क्रीनिंग कमेटी के मेंबर और अजय माकन कांग्रेस नेता राहुल गांधी से भी मुलाकात कर सकते हैं. आगामी चुनाव में रणनीति और दूसरी तैयारियों के लिए राहुल गांधी से बातचीत की जा सकती है. 

Advertisement
Advertisement