scorecardresearch
 

Punjab Election: टीवी डिबेट में भिड़े कांग्रेस और अकाली कार्यकर्ता, कई घायल, 1 अस्पताल में भर्ती

Punjab Election: घटना बठिंडा के रामपुरा फूल की है. एक स्टेडियम में कांग्रेस और अकाली दल के नेताओं के बीच टीवी पर डिबेट चल रही थी. उस दौरान ही कांग्रेस और अकाली दल के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए.

Advertisement
X
अकाली दल-कांग्रेस
अकाली दल-कांग्रेस
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अकाली कार्यकर्ताओं पर हथियार से हमला करने का आरोप
  • पुलिस ने 4 अकाली कार्यकर्ताओं के खिलाफ केस दर्ज किया

मतदान की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है. राजनीतिक पार्टियों ने चुनाव प्रचार भी तेज कर दिया है. चुनाव आयोग के रैलियों और रोड शो पर प्रतिबंध लगाने के बाद अब नेता टेलीविजन डिबेट जैसे दूसरे माध्यमों को प्रचार का जरिया बना रहे हैं. ऐसी ही एक टीवी डिबेट के दौरान पंजाब के बठिंडा में 2 पार्टियों के नेता आपस में भिड़ गए. विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि कई कार्यकर्ता घायल हो गए और एक कार्यकर्ता को अस्पताल में भर्ती करना पड़ा.

घटना बठिंडा के रामपुरा फूल की है. बुधवार को यहां एक स्टेडियम में कांग्रेस और अकाली दल के नेताओं के बीच स्थानीय बब्बर टीवी में डिबेट चल रही थी. डिबेट के दौरान ही कांग्रेस और अकाली दल के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. दोनों के बीच गाली-गलौच और मारपीट होने लगी. मामला इतना बढ़ गया कि एक कांग्रेस कार्यकर्ता का सिर फूट गया. कार्यकर्ता के साथियों ने उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया. घायल कार्यकर्ता का आरोप है कि अकाली नेताओं ने उसके सिर पर हथियार से वार किया. रामपुरा फूल पुलिस ने घटना के बाद 4 अकाली कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पंजाब में कब चुनाव?

राज्य में 20 फरवरी 2022 को मतदान होना है. इससे पहले चुनाव आयोग ने 14 फरवरी को चुनावों की तारीख तय की थी, लेकिन संत रविदास जयंती की वजह से लगभग सभी राजनीतिक दलों ने तारीख बदलने की मांग की थी. इसके बाद आयोग ने चुनावों की तारीख एक हफ्ते आगे बढ़ाते हुए उसे 20 फरवरी कर दिया था.

Advertisement
Advertisement