पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (File-PTI) नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे के बाद कुछ मंत्रियों और नेताओं ने भी अपना पद त्याग किया. कांग्रेस में अब नवजोत सिंह सिद्धू को मनाने की कोशिशें चल रही हैं. वहीं, केंद्रीय आलाकमान के लिए भी ये चुनौती भरा वक्त है, क्योंकि सिद्धू को कमान सौंपना केंद्रीय आलाकमान का ही फैसला था.
पंजाब के नए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने बुधवार को राज्य के पुलिस विभाग से कहा कि उनके व्यक्तिगत सुरक्षा विवरण में केवल न्यूनतम संख्या में ही सुरक्षाकर्मी ही रखें जाएं. पंजाब सरकार के अनुसार, इस कदम का उद्देश्य राज्य में वीवीआईपी संस्कृति पर अंकुश लगाना है.
कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कपिल सिब्बल की टिप्पणी पर पलटवार करते हुए कहा, 'सत्ता में बैठे मठाधीशों के अहंकार को ठेस पहुंची है क्योंकि एक दलित को मुख्यमंत्री बना दिया तो वो पूछते हैं कि कांग्रेस में फैसले कौन ले रहा है? दलित को सर्वोच्च पद दिया जाना उन्हें रास नहीं आ रहा. दलित विरोधी राजनीति का केंद्र और कहीं नहीं, अमित शाह जी का निवास बना हुआ है.'
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट कर बताया कि किसान आंदोलन को लेकर चर्चा हुई.
उन्होंने ट्वीट कर बताया कि दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी से मुलाकात की. कृषि कानूनों के खिलाफ लंबे समय से चल रहे किसान आंदोलन पर चर्चा की और उनसे फसल विविधीकरण में पंजाब का समर्थन करने के अलावा, कृषि कानूनों को निरस्त करने और एमएसपी की गारंटी के साथ संकट को तत्काल हल करने का अनुरोध किया.
Met Union Home Minister @AmitShah ji in Delhi. Discussed the prolonged farmers agitation against #FarmLaws & urged him to resolve the crisis urgently with repeal of the laws & guarantee MSP, besides supporting Punjab in crop diversification. #NoFarmersNoFood
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) September 29, 2021
आजतक को सूत्रों ने बताया कि पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह नई दिल्ली में अपने प्रवास के दौरान कांग्रेस पार्टी के G-23 गुट के नेताओं से मिल सकते हैं. इससे पहले अमित शाह के साथ कैप्टन की बैठक 45 मिनट तक चली.
कपिल सिब्बल, जो G-23 गुट का हिस्सा हैं, ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया, जिसके दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी के पूर्णकालिक अध्यक्ष नहीं होने पर चिंता व्यक्त की.
पंजाब कांग्रेस में जारी सियासी संग्राम के बीच राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह आज बुधवार शाम को बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने उनके आवास पर पहुंचे हैं. हालांकि कल ही कैप्टन ने कहा था कि वह किसी राजनेता से नहीं मिलेंगे.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को CWC की बैठक बुलाने की मांग करते हुए पत्र लिखा है.
पंजाब में जारी उठापठक को लेकर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा, 'पंजाब की स्थिति किस प्रकार की है जो राजनीति सरगर्मी चल रही है वो हम देख रहे हैं. पंजाब एक सीमावर्ती राज्य है. अस्थिरता और कांग्रेस पर्यायवाची है. ये महत्वाकांक्षा की लड़ाई है. सभी का मत है कि स्थिरता और राष्ट्र सुरक्षा काफी महत्वपूर्ण है. ये राहुल की असाधारण असफलता है.' उन्होंने कहा कि जी-23 के साथ-साथ अमरिंदर सिंह भी राहुल गांधी को कैप्टन नहीं मान रहे हैं.
पंजाब में जारी विवाद के बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने आज बुधवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में फिर से कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य से कांग्रेस के पास कोई अध्यक्ष नहीं है. साथ ही उन्होंने कांग्रेस वर्किंग कमिटी की बैठक बुलाने की मांग की है.
कपिल सिब्बल ने कहा, 'मैं आपसे उन कांग्रेसियों की ओर से बोल रहा हूं जिन्होंने पिछले साल अगस्त में कांग्रेस वर्किंग कमेटी और सेंट्रल इलेक्शन कमेटी को पार्टी अध्यक्ष के चुनाव के लिए पत्र लिखा था और हम अभी तक इसका इंतजार कर रहे हैं.'
नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे को लेकर मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि पार्टी का जो हेड होता है, उसे परिवार में अपनी बात रखनी होती है. मैंने सिद्धू साहब से फोन पर बात की है, पार्टी सुप्रीम होती है. उन्हें आकर बात करने को कहा है, सरकार पार्टी की नीति पर ही चल रही है और आज या कल में बात हो जाएगी.
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पंजाब के लोगों के हितों के बारे में काम किया जा रहा है. पंजाब में बिजली के कनेक्शन वाले लोगों को दिक्कत हो रही है, जो अपना पुराना बिल नहीं दे पाए और उनके कनेक्शन काट दिए गए. 2 KW तक बिजली कनेक्शन वाले लोगों के कनेक्शन बहाल कर दिए जाएंगे. साथ ही सभी के पुराने बिल सरकार अपनी ओर से भरेगी.
मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि 2KW तक कनेक्शन वाले उपभोक्ताओं का कितना भी पुराना बिल होगा वो सरकार भरेगी, लेकिन आने वाले बिलों को लोगों को ही भरना होगा. जल्द ही एक कमेटी का गठन कर दिया जाएगा, इसपर काम करेगी.
पूरी खबर पढ़ें: पंजाब में केजरीवाल, CM चन्नी ने उड़ा दिया AAP के सबसे बड़े चुनावी वादे का 'फ्यूज'!
ट्विटर पर इस्तीफा, वीडियो से संदेश...आलाकमान से कटा सिद्धू का कनेक्शन, दो फाड़ हुई पंजाब कांग्रेस
पंजाब में जारी राजनीतिक घमासान के बीच सीएम चरणजीत सिंह चन्नी की अगुवाई में कैबिनेट की मीटिंग हुई है. दोपहर को सीएम चन्नी की प्रेस कॉन्फ्रेंस भी है.
Punjab Chief Minister Charanjit Singh Channi holds a state cabinet meeting in Chandigarh. pic.twitter.com/V6UzdvGml7
— ANI (@ANI) September 29, 2021
पंजाब कांग्रेस में जारी घमासान के बीच कांग्रेस आलाकमान एक्टिव हुआ है. अजय माकन को विधायक दल की बैठक के लिए चंडीगढ़ भेजा जा रहा है, कांग्रेस नेता हरीश चौधरी भी चंडीगढ़ जाएंगे.
दोपहर 12.30 बजे आज फिर एक बार पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की प्रेस कॉन्फ्रेंस है. बीते दिन भी सीएम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी, तब उन्होंने कृषि कानूनों को लेकर बात की थी.
Patiala: Punjab Ministers Amarinder Singh Raja Warring and Pargat Singh leave from the residence of Navjot Singh Sidhu after meeting him. Sidhu tendered his resignation as president of the party's Punjab unit, yesterday. pic.twitter.com/N9nceGdoEZ
— ANI (@ANI) September 29, 2021
क्लिक करें: सिद्धू की सियासी गुगली और समर्थकों के ताबड़तोड़ इस्तीफे, फंस गई कांग्रेस
पंजाब में नवजोत सिंह सिद्धू के लिए मुश्किलें बढ़ रही हैं. सूत्रों के मुताबिक, हरीश रावत का दौरा रद्द किया जा रहा है और आलाकमान पूरी तरह से चरणजीत सिंह चन्नी के साथ ही है. अब नए प्रदेश अध्यक्ष की तलाश शुरू की जा रही है.
माना जा रहा है कि पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वर्किंग प्रेसिडेंट कुलजीत नागरा और लुधियाना से कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू का नाम नए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद की रेस में आगे चल रहा है.
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने सुबह 10.30 बजे कैबिनेट की बैठक बुलाई है. नवजोत सिंह सिद्धू के प्रदेश अध्यक्ष पद छोड़ने के बाद बीते दिन रजिया सुल्ताना ने मंत्री पद छोड़ दिया था. उनके अलावा प्रदेश कांग्रेस के कई नेताओं ने इस्तीफा दिया था. ऐसे में कांग्रेस आगे की रणनीति को लेकर चर्चा करेगी.
कांग्रेस में मचे बवाल के बाद अब नवजोत सिंह सिद्धू को मनाने की कोशिशें की जा सकती हैं. बुधवार को पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत चंडीगढ़ पहुंच सकते हैं. लेकिन नवजोत सिंह सिद्धू पटियाला में हैं, ऐसे में देखना होगा कि कौन किसके पास पहुंचता है.