scorecardresearch
 

Jalandhar Election Results 2022: जालंधर में कांग्रेस का जलवा बरकरार, परगट सिंह ने लगाई जीत की हैट्रिक

Jalandhar Election Results 2022 Updates: पंजाब के जालंधर जिले में आदमपुर, जालंधर कैंट, जालंधर सेंट्रल, जालंधर नॉर्थ, जालंधर वेस्ट, करतारपुर, नकोदर, फिल्लौर, शाहकोट विधानसभा सीटें आती हैं. इन सभी सीटों पर 20 फरवरी 2022 को वोट डाले गए थे.

Advertisement
X
Punjab Vidhan Sabha Chunav Results 2022, Jalandhar Assembly Election
Punjab Vidhan Sabha Chunav Results 2022, Jalandhar Assembly Election

Jalandhar Election Results 2022 Updates: पंजाब के जालंधर जिले में आदमपुर, जालंधर कैंट, जालंधर सेंट्रल, जालंधर नॉर्थ, जालंधर वेस्ट, करतारपुर, नकोदर, फिल्लौर, शाहकोट विधानसभा सीटें आती हैं. इन सभी सीटों पर 20 फरवरी 2022 को वोट डाले गए थे. पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP) को बहुमत मिला है. वहीं, कांग्रेस पार्टी दूसरे नंबर पर रही है. सीएम चन्नी, नवजोत सिंह सिद्धू और पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह जैसे दिग्गज चुनाव हार गए हैं. पंजाब के जालंधर जिले की कुल 9 विधानसभा सीटों पर इस बार 8 प्रतिशत कम वोटिंग हुई. साल 2017 में 73.16 प्रतिशत वोट डाले गए थे, लेकिन इस बार मात्र 66.95 प्रतिशत मतदान हुआ.

जालंधर जिले की सभी विधानसभा सीटों का हाल

> आदमपुर विधानसभा सीट
आदमपुर विधानसभा सीट (Adampur Assembly Seat) पंजाब के जालंधर जिले में आती है. यहां से कांग्रेस के सुखविंदर सिंह कोटली ने अकाली दल के पवन कुमार टीनू को 4567 वोटों से हराया है. इस चुनाव में कोटली को 39554 और पवन कुमार टीनू को 34987 वोट मिले हैं. 

> जालंधर कैंट विधानसभा सीट
जालंधर कैंट विधानसभा सीट (Jalandhar Cantt Assembly Seat) से कांग्रेस के परगट सिंह पवार को 40816 वोट मिले हैं. उन्होंने आम आदमी पार्टी के सुरेन्द्र सिंह को 5808 वोटों से हराया है. सुरेन्द्र सिंह को 35008 वोट मिले हैं. वहीं, तीसरे नंबर पर अकाली दल के जगबीर बरार रहे. बरार को 27387 वोट मिले. जालंधर कैंट विधानसभा सीट (Jalandhar Cantt Assembly Seat) पर  2017 चुनाव में कांग्रेस के परगट सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी शिरोमणि अकाली दल के सरबजीत सिंह मक्कड़ को हराया था. वहीं, 2012 के चुनाव में परगट सिंह ने अकाली दल की तरफ से चुनाव लड़ा था और कांग्रेस के जगबीर सिंह बराड़ को हराया था.

Advertisement

> जालंधर सेंट्रल विधानसभा सीट
जालंधर सेंट्रल विधानसभा (Jalandhar Central Assembly Seat) से आम आदमी पार्टी के रमन अरोरा ने कांग्रेस के राजिंदर बेरी को मात्रे 247 वोटों से हराया है. इस चुनाव में रमन अरोरा 33011 और राजिंदर को 32764 वोट मिले हैं. जालंधर सेंट्रल सीट पर 2017 में कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी. 2017 में कांग्रेस से राजिंदर बेरी ने भारतीय जनता पार्टी के मनोरंजन कालिया को हराया था. 

> जालंधर नॉर्थ विधानसभा सीट
जालंधर नॉर्थ से कांग्रेस प्रत्याशी अवतार सिंह जूनियर ने बीजेपी के केडी भंडारी को 9486 वोटों से हरा दिया है. इस चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी को 47338 वोट और केडी भंडारी को 37852 वोट मिले हैं. वहीं, तीसरे नंबर पर रहे आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार दिनेश ढाल को 32685 वोट मिले हैं. जालंधर नॉर्थ विधानसभा सीट पर 2017 में कांग्रेस ने जीत दर्ज की है. 2017 में कांग्रेस से अवतार सिंह ने भारतीय जनता पार्टी के के.डी. भंडारी को हराया था.

> जालंधर वेस्ट विधानसभा सीट
जालंधर वेस्ट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी शीतल अंगुरली ने कांग्रेस के सुशील कुमार रिंकू को 4253 वोटों से हरा दिया है. इस चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी को 34960 वोट और शीतल अंगुरली को 39213 वोट मिले हैं. वहीं, तीसरे नंबर पर रहे बीजेपी के उम्मीदवार महिंद्रा भगत को 33486 वोट मिले हैं. 

Advertisement

> करतारपुर विधानसभा सीट
करतारपुर विधानसभा सीट (Kartarpur Assembly Seat) पंजाब की 34 आरक्षि‍त सीटों में शुमार है. इस सीट से AAP प्रत्याशी बलकार सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस प्रत्याशी को 4574 वोटों से हरा दिया है. बता दें कि करतारपुर सीट पर 20 फरवरी 2022 को हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस व‍िधायक सुरेंद्र स‍िंह और आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी बलकार सिंह जबक‍ि अकाली दल और बसपा गठबंधन के चलते बसपा के बलविंदर कुमार ने चुनाव लड़ा. वहीं,  बीजेपी गठबंधन से सुरिंदर महे ने चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमाई. इस व‍िधानसभा सीट के चुनावी इत‍िहास की बात करें तो इसे कांग्रेस का गढ़ कहा जाता है, लेक‍िन 2017 में कांग्रेस को 10 साल बाद करतारपुर सीट पर जीत म‍िली थी. इस बार फिर सियासी मिजाज बदला और आम आदमी पार्टी का दबदबा रहा.

> नकोदर विधानसभा सीट
नकोदर विधानसभा सीट (Nakodar Assembly Seat) से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी इंद्रजीत कौर मन्नू ने अकाली दल के गुरप्रताप सिंह वडाला को 2869 वोटों से हरा दिया है. इस चुनाव में इंद्रजीत कौर मन्नू को 42868 वोट और अकाली दल के प्रत्याशी को 39999 वोट मिले हैं. 

> फिल्लौर विधानसभा सीट
फिल्लौर विधानसभा सीट (Phillaur Assembly Seat) से कांग्रेस के विक्रमजीत सिंह चौधरी ने अकाली दल के बलदेव खैहरा को हराया है. विक्रमजीत सिंह चौधरी को इस चुनाव में 48288 वोट मिले हैं. वहीं बलदेव ने 35985 वोट हासिल किए हैं. 

Advertisement

> शाहकोट विधानसभा सीट
पंजाब की शाहकोट विधानसभा सीट (Shahkot Assembly Seat) से कांग्रेस उम्मीदवार हरदेव सिंह ने शिरोमणि अकाली दल के बचितर सिंह कोहड़ो को 12079 वोटों से हरा दिया है. इस चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार को 51661 और बचितर सिंह कोहड़ो को 39582 वोट मिले हैं. 

 

 

Advertisement
Advertisement