scorecardresearch
 

Fatehgarh Sahib Election Results 2022: फतेहगढ़ साहिब जिले में कांग्रेस का सूपड़ा साफ, तीनों सीटों पर AAP का कब्जा

Punjab Vidhan Sabha Chunav Results 2022: पंजाब के फतेहगढ़ साहिब जिले में तीनों विधानसभा सीटों पर आम आदमी पार्टी (AAP) का जादू चला है. फतेहगढ़ साहिब जिले में सबसे अधिक मतदान अमलोह (Amloh) विधानसभा सीट पर हुआ था.

Advertisement
X
Punjab Vidhan Sabha Chunav Results 2022, Fatehgarh Sahib Election
Punjab Vidhan Sabha Chunav Results 2022, Fatehgarh Sahib Election

Fatehgarh Sahib District Election Results 2022 Updates: पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP) ने बहुमत हासिल किया है. वहीं, कांग्रेस दूसरे नंबर पर रही है. फतेहगढ़ साहिब जिले (Fatehgarh Sahib District) के अंतर्गत तीन विधानसभा सीटें आती हैं, तीनों ही सीटों पर आम आदमी पार्टी ने जीत हासिल की है. बता दें कि पंजाब विधानसभा चुनाव में 20 फरवरी 2022 को वोट डाले गए थे, जिसमें फतेहगढ़ साहिब जिले में कुल 76.87 फीसदी मतदान हुआ था. फतेहगढ़ साहिब जिले में सबसे अधिक मतदान अमलोह (Amloh) विधानसभा सीट पर हुआ था.

आइए जानते हैं फतेहगढ़ साहिब जिले की विधानसभा सीटों का हाल

> अमलोह विधानसभा सीट
पंजाब के फतेहगढ़ जिले की अमलोह विधानसभा सीट (Amloh Assembly Seat) पर आम आदमी पार्टी के Gurinder Singh Garry Birring ने जीत हासिल की है. उन्होंने शिरोमणि अकाली दल के Gurpreet Singh Raju Khanna को 24663 वोटों से हरा दिया है. खन्ना को लगातार दूसरी बार हार का सामना करना पड़ा है. बता दें  2017 में इस सीट पर इंडियन नेशनल कांग्रेस के रणदीप सिंह ने शिरोमणि अकाली दल के गुरप्रीत सिंह राजू खन्ना को हराया था.

> बस्सी पठान विधानसभा सीट
पंजाब की बस्सी पठान विधानसभा सीट (Bassi Pathana Assembly Seat) फतेहगढ़ साहिब जिले में पड़ती है. इस सीट पर 2022 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी गुरप्रीत सिंह, आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार रुपिंदर सिंह और सपा उम्मीदवार लखवीर सिंह चुनाव लड़े लेकिन पूरे राज्य में AAP की झाड़ू ने सबका सूपड़ा साफ कर दिया है. बस्सी पठान सीट पर आम आदमी पार्टी के रुपिंदर सिंह ने 37841 वोटों से कांग्रेस प्रत्याशी गुरप्रीत सिंह को हराया है. बता दें कि 2017 के विधानसभा चुनाव में यहां से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार गुरप्रीत सिंह विधायक चुने गए थे. इस चुनाव में उन्होंने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार संतोख सिंह को मात दी थी.

Advertisement

> फतेहगढ़ साहिब विधानसभा सीट
फतेहगढ़ साहिब विधानसभा सीट (Fatehgarh Sahib Assembly Seat) पंजाब के फतेहगढ़ साहिब जिले की तीन विधानसभा सीटों में से एक है. आम आदमी पार्टी से Lakhbir Singh Rai, भारतीय जनता पार्टी से Didar Singh Bhatti, कांग्रेस से Kuljit Singh Nagra ने चुनाव लड़ा. जिसमें AAP के लखबीर सिंह ने कांग्रेस के कुलजीत सिंह को 32199 वोटों से हराया है. इस सीट पर AAP को 57706 वोटों के साथ 45.98 फीसदी मत हासिल हुए जबकि कांग्रेस उम्मीदवार को 25507 मतों के साथ 20.32 फीसदी वोट मिले. बता दें कि विधानसभा चुनाव 2017 में इस सीट पर कांग्रेस के कुलजीत सिंह नागरा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अकाली दल के दीदार सिंह भट्टी को मात दी थी. 

 

 

Advertisement
Advertisement