scorecardresearch
 

AAP ने बनाया मन, भगवंत मान को सीएम कैंडिडेट बना सकती है पार्टी

अभी तक आम आदमी पार्टी ने पंजाब से अपने सीएम कैंटिडेट का खुलासा नहीं किया था. लेकिन पंजाब से एक बड़ी खबर आ रही है. कहा जा रहा है कि AAP के पंजाब के मुख्यमंत्री उम्मीदवार भगवंत मान (Bhagwant Man) हो सकते हैं. 

Advertisement
X
AAP के पंजाब के मुख्यमंत्री उम्मीदवार भगवंत मान हो सकते हैं
AAP के पंजाब के मुख्यमंत्री उम्मीदवार भगवंत मान हो सकते हैं
स्टोरी हाइलाइट्स
  • AAP ने भगवंत मान को पंजाब का चेहरा बनाने का मन बना लिया है
  • जल्द हो सकती है औपचारिक घोषणा

इस साल पंजाब में विधानसभा चनाव (punjab assembly election 2022) होने हैं, जिसे लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) पूरी शिद्दत के साथ जुटी हुई है. हालांकि, अभी तक आम आदमी पार्टी ने पंजाब से अपने सीएम कैंटिडेट का खुलासा नहीं किया था. लेकिन पंजाब से एक बड़ी खबर आ रही है. कहा जा रहा है कि AAP के पंजाब के मुख्यमंत्री उम्मीदवार भगवंत मान (Bhagwant Man) हो सकते हैं. 

सूत्रों से आ रही खबर के मुताबिक आम आदमी पार्टी ने भगवंत मान को पंजाब का चेहरा बनाने का मन बना लिया है. कुछ दिनों के बाद इसकी औपचारिक घोषणा की जा सकती है. आपको बता दें कि भगवंत मान आम आदमी पार्टी पंजाब के अध्यक्ष व  संगरूर लोकसभा क्षेत्र से सांसद हैं. फिलहाल, भगवंत मान ही आम आदमी पार्टी के सबसे बड़े चेहरों में से एक हैं. और आजकल पंजाब में हर चुनावी मंच पर वह मुख्यमंत्री केजरीवाल के साथ कंधे से कंधा मिलाए हुए नजर आते हैं.

यूं तो भगवंत मान को सभी हास्य कलाकार के तौर पर जानते हैं, लेकिन उन्होंने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत 2011 में पीपुल्स पार्टी ऑफ पंजाब से की थी. 2012 में उन्होंने लहरगागा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा, लेकिन हार गए. 2014 में उन्होंने आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर ली और संगरूर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा. वह इस सीट से पिछले दो बार से सांसद हैं. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement