scorecardresearch
 

पंजाब चुनाव: नवजोत सिंह सिद्धू बोले - केजरीवाल 'बनावटी' आदमी, अमरिंदर 'चले हुए कारतूस'

नवजोत सिंह सिद्धू ने अरविंद केजरीवाल को लेकर कहा कि वह बनावटी आदमी हैं. वह मुखौटा लगाकर घूमते हैं. सिद्धू ने कहा कि पंजाब में कांग्रेस बेहद मजबूत स्थिति में है.

Advertisement
X
पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (फाइल फोटो)
पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 'हाईकमान तय करेगी पंजाब का सीएम फेस'
  • 'पंजाब मॉडल को लेकर किसी से प्रतिस्पर्धा नहीं'

पंजाब में विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी और कैप्टन अमरिंदर सिंह ने गठबंधन कर लिया है. वहीं कांग्रेस भी चुनावी तैयारियों को लेकर पूरी तरह एक्टिव मोड में आ गई है. पंजाब के इस नए गठजोड़ से निपटने के लिए कांग्रेस की तैयारियों को लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने अपनी बात रखी. साथ ही अरविंद केजरीवाल को लेकर कहा कि वह बनावटी आदमी हैं. सिद्धू ने कहा कि पंजाब में कांग्रेस बेहद मजबूत स्थिति में है.

'पंजाब मॉडल से होगी तरक्की'

पंजाब मॉडल और दिल्ली मॉडल को लेकर हो रहे कॉम्पटिशन पर सिद्धू ने कहा कि हमारी किसी से प्रतिस्पर्धा नहीं हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि पंजाब मॉडल ये नहीं कहता कि खजाना खाली है. बल्कि पंजाब के मॉडल के तहत चोरी, माफिया पर शिकंजा कसने के बाद खजाने को भरना है. उन्होंने कहा कि जब यह पैसा पंजाब के खजाने में आएगा तो इससे लोगों का विकास होगा. 

'हमें पंजाब और पंजाबियत को जिताना है'

सिद्धू ने कहा कि हमें पंजाब और पंजाबियत को जितना है. साथ ही पंजाब में सीएम फेस को लेकर कहा कि यह पार्टी हाई कमान तय करेगी कि कौन सीएम कैंडिडेट होगा. उन्होंने कहा कि चुनाव में कौन जीतेगा, इसका फैसला जनता करती है. उसी के पास असली ताकत है.

पंजाब के लोग देंगे चन्नी के काम को रेंकिंग

Advertisement

पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के 100 दिन पूरे होने पर उनके काम को रैंकिंग देने के मामले पर उन्होंने कहा कि यह पंजाब के लोग तय करेंगे. मैं रैंकिंग नहीं करता. उन्होंने कहा कि अगर कोई पॉलिसी रिसर्च के साथ तैयार की जाए, तो वह फायदेमंद है. उन्होंने कहा कि पंजाब के खजाने की चोरी रोककर और करीब 40 हजार करोड़ रुपये पंजाब के खजाने में लाने से सूबे का विकास होगा.

चन्नी पर बोले, शेर पढ़ने से नहीं, योजना से होता है विकास

हाल ही में सीएम चरणजीत सिंह चन्नी की ओर से एक कार्यक्रम में पढ़े गए शेर पर सिद्धू ने कहा कि शेर से कुछ नहीं होता, बल्कि कॉन्क्रीट एजेंडे की जरूरत है. क्योंकि लोगों में साढ़े चार साल का एक भरोसा था, जो कि टूटा है. इसके लिए योजना की जरूरत है. साथ ही उसे लागू करने की ताकत होनी चाहिए. 

मुझे लोगों के अटैक की चिंता नहीं

कांग्रेस के मंत्रियों की नाराजगी को लेकर प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि भले ही लोगों ने अपनी नाराजगी जाहिर की है लेकिन मैंने किसी से कुछ नहीं कहा. उन्होंने कहा कि लोग मुझ पर अटैक करते हैं. लेकिन मेरे बारे में कोई कुछ भी कहे, मुझे इसकी चिंता नहीं है. 

Advertisement

'कैप्टन अमरिंदर सिंह चले हुए कारतूस'

पीएम मोदी के पंजाब दौरे पर सिद्धू ने कहा कि पीएम तो पांच साल में आते हैं लेकिन मैं यहां लोगों की सेवा में रोजाना लगा हूं. वहीं कैप्टन अमरिंदर को लेकर उन्होंने कहा कि कैप्टन अमरिंदर चले हुए कारतूस हैं, उन्हें 78 विधायकों ने निकाल दिया. साथ ही कहा कि कैप्टन के पास कांग्रेस को जिताने का मौका था, लेकिन उन्होंने साढ़े 4 साल तक सिर्फ वादाखिलाफी की. सिद्धू ने कहा कि भले ही कांग्रेस के पास 78 विधायक थे, लेकिन सीएम बीजेपी का था, जिसे ईडी चला रही थी. उन्होंने कहा कि बीजेपी भय की राजनीति करती है.

'विक्रम मजीठिया से माफी मांगते थे केजरीवाल'

नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि जब हम रेत खनन, ड्रग्स की लड़ाई लड़ रहे थे, तो अरविंद केजरीवाल विक्रम मजीठिया से माफी मांगते थे. साथ ही कहा कि उन्होंने दिल्ली में कोई काम नहीं किया. उनकी कैबिनेट में न महिला है न कोई पंजाबी. उन्होंने कहा कि दिल्ली में शिक्षक परेशान हैं, टीचर्स की वैकेंसी खाली हैं, लेकिन हम पर सवाल उठा रहे हैं. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल सरकार किसानों को महंगी बिजली दे रही है.

'मेरा दिल पंजाब में बसता है'

सिद्धू ने राहुल गांधी की मोगा में होने वाली रैली को लेकर कहा कि लोग उनकी गलत आलोचना करते हैं. यह तो उन्हीं का प्रदेश है. पंजाब में कांग्रेस उन्हीं की वजह से 78 सीटें जीती है. पंजाब मॉडल राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का है. वहीं दूसरे राज्यों में होने वाले चुनावों में प्रचार के लिए जाने को लेकर सिद्धू ने कहा कि अगर मैं अपने ही घर को साफ नहीं कर सकता तो बाहर कैसे जाउंगा. मेरा दिल पंजाब में बसता है. उन्होंने कहा कि मैंने सभी पद छोड़े, लेकिन पंजाब नहीं छोड़ सकता.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement