scorecardresearch
 

पंजाबः कैप्टन के करीबी से मिले सिद्धू, विधानसभा के स्पीकर से भी की मुलाकात

पंजाब कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने कैप्टन के करीबी से मुलाकात की है. वे पंजाब विधानसभा के स्पीकर राणा केपी से भी मिले. राणा केपी कुछ ही समय पहले कैप्टन अमरिंदर से भी मिले थे.

Advertisement
X
पंजाब कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (फोटोः पीटीआई)
पंजाब कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (फोटोः पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कैप्टन से मिलने जा सकते हैं नवजोत सिंह सिद्धू
  • कल सिद्धू, आज कैप्टन से मिले कमनोज, जमालपुर

पंजाब कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने कैप्टन के करीबी से मुलाकात की है. वे पंजाब विधानसभा के स्पीकर राणा केपी से भी मिले. राणा केपी कुछ ही समय पहले कैप्टन अमरिंदर से भी मिले थे. ये भी जानकारी आ रही है कि नवजोत सिंह सिद्धू अन्य नेताओं के साथ कैप्टन से मिलने जा सकते हैं.

पंजाब कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब की एकमात्र महिला मुख्यमंत्री रहीं राजिंदर कौर भट्टल से भी मुलाकात की है. वहीं, दूसरी तरफ विधायक भी वफादारी बदल रहे हैं. हरदयाल सिंह कमनोज और मदन लाल जमालपुर कल सिद्धू से मिले थे और आज कैप्टन अमरिंदर सिंह से भी मुलाकात की.

लंच की खबर अफवाह- रवनीत ठुकराल

कांग्रेस (Congress) ने नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) को नया प्रदेश अध्यक्ष बनाने का ऐलान कर दिया, उसके बाद ऐसी खबर आई थी कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) ने ने 21 जुलाई को सभी विधायकों को लंच पर बुलाया है. खबर ये भी थी कि इस लंच के लिए पंजाब कांग्रेस (Punjab Congerss) के नए अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को न्योता नहीं दिया गया है.


पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल ने इस तरह की खबरों को अफवाह बताया है. रवीन ठुकराल ने ट्वीट कर कहा है कि सीएम ने न तो इस तरह के लंच की कोई योजना बनाई है और ना ही किसी को निमंत्रण भेजा है. इससे पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आज बैठक भी की. अपने फार्महाउस पर बैठक के बाद कैप्टन चंडीगढ़ स्थित आधिकारिक आवास पहुंचे.

Advertisement

 

दूसरी तरफ,.

क्लिक करें: पंजाब कांग्रेस में अब सिद्धू ही ‘गुरू’, ताजपोशी के बाद गुरुद्वारे में टेका माथा

अभी खत्म नहीं हुई है तकरार?

बता दें कि रविवार शाम को ही काफी तकरार के बाद कांग्रेस के केंद्रीय आलाकमान ने नवजोत सिंह सिद्धू को प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया. सिद्धू के साथ चार वर्किंग प्रेसिडेंट भी बनाए गए हैं. रविवार रात से लेकर अभी तक सार्वजनिक तौर पर कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नवजोत सिंह सिद्धू को प्रदेश अध्यक्ष बनने पर बधाई नहीं दी है. 

इधर नवजोत सिंह सिद्धू ने अभी पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद ट्विटर पर जो पहली प्रतिक्रिया दी, उसमें कांग्रेस के केंद्रीय आलाकमान का शुक्रिया अदा किया. लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का ज़िक्र भी नहीं किया. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि अभी भी कैप्टन और सिद्धू के बीच की दूरी खत्म नहीं हुई है. 

अध्यक्ष बनने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू अपने काम में जुट गए हैं. उन्होंने सबसे पहले गुरुद्वारे में माथा टेका, इसके बाद अपनी नई टीम से मुलाकात की. सोमवार सुबह नवजोत सिंह सिद्धू ने नए वर्किंग प्रेसिडेंट से मुलाकात की. कांग्रेस ने पंजाब में चार नए वर्किंग प्रेसिडेंट बनाए हैं.  

लंबे संघर्ष के बाद हुआ नाम का ऐलान

Advertisement

दरअसल, पंजाब में नया प्रदेश अध्यक्ष के ऐलान में कांग्रेस को लंबे संघर्ष का सामना करना पड़ा. मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह लगातार नवजोत सिंह सिद्धू के विरोध में खड़े रहे, उन्होंने अपने समर्थकों के साथ लगातार बैठकें भी की. साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को चिट्ठी भी लिखी थी लेकिन तमाम खींचतान के बाद कांग्रेस आलाकमान ने नवजोत सिंह सिद्धू के नाम पर मुहर लगा दी. ऐसे में इसका आने वाले दिनों में पंजाब की राजनीति में क्या असर पड़ता है, इसपर हर किसी की नज़र है. 

 

  • क्या सिद्धू को प्रदेश अध्यक्ष बनाने से खत्म हो जाएंगी पंजाब में कांग्रेस की मुश्किलें?

Advertisement
Advertisement