श्रीगुरु गोविंद सिंह के 350वें प्रकाश पर्व पर करवाए जा रहे राज्य स्तरीय समागम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिरकत की. इस मौके पर आनंदपुर साहिब में रैली को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि पंजाब से मेरा रिश्ता पुराना है और कई वर्षों तक उन्होंने पंजाब में काम किया.
गुरु गोविंद सिंह का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने दुनिया में भाईचारे की मिसाल पेश की, वो हमेशा ऊंच-नीच का विरोध करते थे. पीएम मोदी ने कहा कि पंज प्यारे में से एक गुजरात के थे. पीएम ने लोगों से कहा कि एकता की ताकत तोड़ने वालों से ज्यादा होती है. वहीं आने वाले दिनों में पटना साहिब में भी बहुत बड़ी संगत होने वाली है, सरकार ने रेलवे की पूरी सुविधा उपलब्ध कराई है.
आनंदपुर साहिब पहुंचे पीएम मोदी ने सबसे पहले तख्त श्री केसगढ़ में जाकर माथा टेका. गुरुद्वारा साहिब में माथा टेकने के बाद पीएम मोदी ने एसजीपीसी मैदान में लोगों को संबोधित किया. पीएम मोदी के इस दौरे को लेकर इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई थी, चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती थी.
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब के दौरे पर हैं. प्रधानमंत्री भठिंडा में एम्स के शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचे. प्रधानमंत्री ने इस मौके पर लोगों को संबोधित किया और कहा कि देश के हित में उनकी सरकार लगातार काम कर रही है. नोटबंदी के फैसले का बचाव करते हुए पीएम मोदी ने सख्त संदेश दिया और कहा कि देश में काला कारोबार अब नहीं चलेगा और व्यवस्था में पारदर्शिता लाने के लिए नोटबंदी का फैसला किया गया है.