scorecardresearch
 

बांद्रा ईस्ट विधानसभा सीटः शिवसेना का दबदबा, लगातार 3 चुनावों में मिली जीत

Maharashtra Vandre East assembly election 2019: महाराष्ट्र की बांद्रा ईस्ट विधानसभा सीट के बारे में जानिए, जहां से लगातार चुनाव जीत रही है शिवसेना.

Advertisement
X
महाराष्ट्र की बांद्रा ईस्ट विधानसभा सीट पर है शिवसेना का कब्जा.(फाइल फोटो)
महाराष्ट्र की बांद्रा ईस्ट विधानसभा सीट पर है शिवसेना का कब्जा.(फाइल फोटो)

  • महाराष्ट्र में 21 को मतदान, 24 अक्टूबर को मतगणना
  • शिवसेना के कब्जे में है बांद्रा ईस्ट विधानसभा सीट

बांद्रा ईस्ट विधानसभा सीट मुंबई नॉर्थ सेंट्रल लोकसभा विधानसभा क्षेत्र में है. यह मुंबई सबअर्बन जिले में है. 2014 के विधानसभा चुनाव में इस विधानसभा सीट में कुल 2,63,798 मतदाता रहे. जिनमें से 47 प्रतिशत यानी 124578 लोगों ने वोट दिए थे.

इस सीट पर लगातार तीन चुनाव शिवसेना जीत चुकी है. 2009 और 2014 में प्रकाश बाला सावंत जीते, वहीं 2015 के उपचुनाव में तृप्ती सावंत जीतीं. बता दें कि महाराष्ट्र की सभी 288 विधानसभा सीटों पर 21 अक्टूबर को मतदान और 24 अक्टूबर को मतगणना होगी.

सीट का चुनावी इतिहास

2014 के विधानसभा चुनाव में शिवसेना प्रत्याशी प्रकाश वसंत सावंत ने जीत दर्ज की थी. 41,388 वोट पाकर उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी कृष्ण परकार को हराया था. परकार को 25,791 वोट मिले थे.

Advertisement

वहीं ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम प्रत्याशी सिराज खान को 23,976 वोट मिले थे. जबकि कांग्रेस प्रत्याशी संजीव खेरालाल को 12,229 वोट मिले थे.

2015 में इस सीट पर हुए उपचुनाव में शिवसेना के टिकट पर तृप्ति प्रकाश सावंत जीतीं थीं. 2009 के विधानसभा चुनाव में भी शिवसेना प्रत्याशी प्रकाश वसंत सावंत ने जीत दर्ज की थी.

प्रकाश वसंत को इस चुनाव में 46,659 वोट मिले थे, वहीं कांग्रेस उम्मीदवार 38,238 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे थे. जबकि मनसे प्रत्याशी शिल्पा अतुल 19,109 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर थीं.

Advertisement
Advertisement