महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले के तहत 7 विधानसभा सीटों में से बीजेपी-शिवसेना के खाते में 5 सीटें आई हैं. हालांकि इस जिले में सत्तारुढ़ बीजेपी-शिवसेना और कांग्रेस गठबंधन के बीच जोरदार टक्कर दिखी, लेकिन ज्यादातर सीट सत्तारुढ़ गठबंधन के खाते में गई.
Assembly Election Results 2019 Live Updates: किसके सिर सजेगा ताज, फैसला आज
बुलढाणा लोकसभा सीट के तहत 7 विधानसभा सीटें आती हैं जिसमें मलकापुर, बुलढाणा, छिखाली, सिंधखेड राजा, मेहकार (SC), खामगांव और जलगांव (जामोड) शामिल हैं.
बुलढाणा पर शिवसेना का कब्जा
बुलढाणा लोकसभा सीट पर शिवसेना का कब्जा है. इस साल अप्रैल-मई में हुए चुनाव में शिवसेना के प्रत्याशी जाधव प्रतापराव गणपतराव ने शानदार जीत हासिल की थी. उन्होंने चुनाव में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रत्याशी डॉ. राजेंद्र भास्करराव शिंगणे को 1,33,287 वोटों के बड़े अंतर से हराया. गणपतराव को 5,21,977 तो राजेंद्र भास्करराव शिंगणे को 3,88,690 वोट मिले.
Maharashtra Live Updates: फडणवीस की होगी वापसी या विदाई, जानें पल-पल के अपडेट
साल 2014 के लोकसभा चुनाव में भी शिवसेना के टिकट पर जाधव प्रताप राव ने जीत हासिल की थी. बुलढाणा लोकसभा सीट पर सबसे पहले चुनाव 1951 में हुआ था. शुरुआत में इस सीट पर कांग्रेस का कब्जा था, और 1977 में करीब 30 साल में पहली बार कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा.
1977 के आम चुनाव में रिपब्लिक पार्टी ऑफ इंडिया ने कांग्रेस को हराया और पहली बार दौलत गुंजाजी गवई चुनाव जीते. वहीं इस लोकसभा सीट पर सिर्फ एक बार बीजेपी (1989) ने जीत हासिल की.
राज्य की कुल आबादी का 2.30 फीसदी
2011 की जनगणना के आधार पर देखें तो बुलढाणा की आबादी 25,86,258 है जिसमें पुरुषों की 13,37,560 और महिलाओं की 12,48,698 संख्या है. जबकि 2001 में बुलढाणा की आबादी 22,32,480 थी. महाराष्ट्र की कुल आबादी का 2.30 फीसदी आबादी बुलढाणा में रहती है.
Vidhan Sabah Lok Sabha By-Election Results 2019 Live Updates: जानें उपचुनाव के अपडेट
लिंगानुपात के आधार पर देखा जाए तो प्रति हजार पुरुषों की तुलना में महिलाओं की संख्या 934 है जबकि 2001 में यह संख्या 946 थी यानी कि गुजरे 10 सालों में लिंगानुपात में कमी आई है.
जिले की साक्षरता दर राष्ट्रीय औसत से ज्यादा है और यहां की 83.40 फीसदी आबादी साक्षर है. जिनमें से पुरुषों की 90.54 फीसदी आबादी तो महिलाओं की 75.84 फीसदी आबादी साक्षर है. धर्म के आधार पर देखा जाए तो 71.35% आबादी हिंदुओं की है तो 13.70% आबादी मुसलमानों की है.