scorecardresearch
 

10 साल बाद गुना पहुंचेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, BJP प्रत्याशी पन्नालाल शाक्य से है खास कनेक्शन

MP Assembly Election 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मंच पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, सांसद केपी यादव, सांसद रोडमल नागर मौजूद रहेंगे. इसके अलावा गुना, अशोकनगर और शिवपुरी जिले के 10 भाजपा प्रत्याशी भी दूसरे मंच पर मौजूद रहेंगे. 

Advertisement
X
MP में एक चुनावी सभा को संबोधित करते पीएम मोदी. (फाइल फोटो)
MP में एक चुनावी सभा को संबोधित करते पीएम मोदी. (फाइल फोटो)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश चुनाव प्रचार के लिए 8 नवंबर को गुना पहुंचेंगे. नवंबर 2013 में नरेंद्र मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे उस वक्त गुना में आमसभा को संबोधित किया था. हालांकि उस वक्त एनडीए गठबंधन की ओर से मोदी का नाम प्रधानमंत्री पद के ले लिए प्रस्तावित हो चुका था. 

प्रधानमंत्री मोदी के साथ 2013 में बीजेपी प्रत्याशी पन्नालाल शाक्य भी मौजूद रहे थे, जिन्होंने बाद में 45 हजार 111 वोटों से चुनाव जीतकर गुना सीट पर इतिहास रचा था. अब ठीक दस साल बाद 8 नवंबर 2023 को नरेंद्र मोदी बतौर प्रधानमंत्री गुना पहुंच रहे हैं. इस बार भी पन्नालाल शाक्य ही बीजेपी के प्रत्याशी हैं. 

वहीं, 2013 में बीजेपी के टिकट से चुनाव लड़ने वाले राधेश्याम धाकड़, ममता मीना, कन्हैयालाल अग्रवाल चुनावी मैदान से बाहर हैं. बताया जाता है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े पन्नालाल शाक्य से प्रधानमंत्री मोदी का विशेष लगाव रहा है. 

2013 में बीजेपी से विधायक रह चुके हैं पन्नालाल शाक्य

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मंच पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, सांसद केपी यादव, सांसद रोडमल नागर मौजूद रहेंगे. इसके अलावा गुना, अशोकनगर और शिवपुरी जिले के 10 भाजपा प्रत्याशी भी दूसरे मंच पर मौजूद रहेंगे. 

Advertisement

PM मोदी के दौरे से ठीक पहले एसपीजी की टीम ने सभा स्थल दशहरा मैदान को अपने कंट्रोल में ले लिया है. 10 आईपीएस अधिकारी, 20 एडीशनल एसपी, 40 डीएसपी सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभालेंगे. BSF, CRPF, RAF, QRF की टीमों ने भी पूरे गुना को छावनी में तब्दील कर दिया है. प्रधानमंत्री मोदी का आगमन दोपहर 1.30  बजे होगा.

 

प्रधानमंत्री मोदी के आगमन से पहले कलेक्टर तरुण राठी ने 3 किलोमीटर के एरिया को नो फ्लाई जोन घोषित किया है. जिस रास्ते से पीएम मोदी सभास्थल तक पहुंचेंगे, उस रूट पर मार्केट को बंद रखा जाएगा.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement