प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेसस पर विकृत होने और सनातन विरोधी होने के आरोप लगाए थे. उनके इस बात का जवाब देते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि उन्किहोंने कब सनातन धर्म की निंदा की है? कांग्रेस पार्टी में किसने गाली दी है? उन्होंने कहा कि चाहे हमें संसद से निकाल दिया जाए, हमारा घर ले लिया जाए, हम लड़ते रहेंगे.