यूपी के बलिया लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार सनातन पांडे की मुश्किलें बढ़ गई हैं. हेट स्पीच के मामले में पुलिस ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. इसको लेकर पुलिस ने रविवार को कहा कि बलिया लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार सनातन पांडे पर समाज के विभिन्न वर्गों के बीच नफरत और दुश्मनी फैलाने और जिला निर्वाचन अधिकारी को धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है.
जिले के एसपी देव रंजन वर्मा ने बताया कि बलिया शहर में सब इंस्पेक्टर माखन सिंह की शिकायत पर उम्मीदवार पांडे के खिलाफ आईपीसी की धारा 171 एफ (चुनाव में अनुचित प्रभाव डालना), 189 (लोक सेवक को धमकी देना), 186 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.
उन्होंने कहा कि पांडे पर 27 अप्रैल को वर्तमान सरकार के कार्यकाल और कार्यों पर टिप्पणी करते हुए समाज के विभिन्न वर्गों के बीच शत्रुता, घृणा और वैमनस्य फैलाने और जिला निर्वाचन अधिकारी को धमकी देने का आरोप था.
पांडे 2019 के लोकसभा चुनाव में सपा उम्मीदवार के रूप में भाजपा के वीरेंद्र सिंह मस्त से 16,000 वोटों के अंतर से हार गए थे. बलिया में सातवें चरण में एक जून को मतदान होगा. बता दें कि इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ नफरती भाषण देने के मामले में LDF MLA पी वी अनवर की मुश्किलें भी बढ़ गई हैं. पुलिस ने उनके खिलाफ विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने का मामला दर्ज किया था.
पी वी अनवर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को "चौथे दर्जे का नागरिक" बताते हुए कहा था कि उनके डीएनए की जांच की जानी चाहिए. अनवर ने 22 अप्रैल को केरल के पलक्कड़ जिले में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए यह बयान दिया था और कहा था कि कांग्रेस नेता गांधी उपनाम से बुलाए जाने के लायक नहीं हैं.