Loksabha Election 2024: सीवान से आरजेडी की उम्मीदवारी के लेकर हिना शहाब साफ कर दिया है कि वह निर्दलीय चुनाव लड़ेंगी. जब उनसे पूछा गया कि अगर इस बारे में अगर लालू यादव उनसे बात करते हैं, तब क्या होगा. इस पर हिना शहाब ने कहा कि मेरे पति सिद्धांत और उसूल के पक्के थे. मैं उन्हीं के सिद्धांतों पर चलते हुए निर्दलीय चुनाव लड़ रही हूं. मैं अपने जुबान पर इंशा अल्लाह कायम रहूंगी.
आरजेडी की लिस्ट में सिवान का नाम नहीं होने पर हिना ने कहा कि मुझे कोई जानकारी नहीं है, क्यों सीवान को आरजेडी ने होल्ड पर रखा है. जब उनसे पूछा गया कि क्या उनके कारण ऐसा हुआ है, तो उन्होंने कहा कि मुझे कुछ नहीं पता, मैंने अपना निर्णय ले लिया है. लालू परिवार से कोई कॉल आने के सवाल पर भी उनका यही जवाब था कि वह अपने फैसले पर अडिग हैं. वह लालू यादव की बात भी नहीं मानने वाली है.
सिवान सीट को लेकर बना सस्पेंस
सीवान लोकसभा क्षेत्र से आरजेडी ने अबतक अपने प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है. वहीं हिना सहाब ने साफ कर दिया है कि वह लालू यादव की बात भी नहीं मानेंगी और निर्दलयी ही चुनाव लड़ेंगी. दूसरी तरफ आरजेडी नेता अवध बिहारी चौधरी खुद को सिवान का उम्मीवार होने का दावा कर रहे थे. लेकिन, आरजेडी ने सिवान को होल्ड पर रखकर 22 लोकसभा सीटों पर उम्मीवारों की लिस्ट जारी कर दिया. ऐसे में सिवान सीट पर सस्पेंस बना हुआ है.
आरजेडी से अवध बिहारी चौधरी कर रहे दावा
आरजेडी ने अब तक न तो हिना सहाब की चर्चा की है और न ही अवध बिहारी चौधरी के नाम पर मुहर लगाई है. वहीं बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी लगातार क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं. अवध बिहारी चौधरी का कहना है कि लालू परिवार ने हमें टिकट दे दिया है और कहा है कि जाइए क्षेत्र का दौरा कीजिए, लेकिन लिस्ट में अवध बिहारी चौधरी का नाम नहीं निकलने से लोगों के बीच कन्फ्यूजन बना हुआ है.