scorecardresearch
 

'40 साल लगेगा रिश्ता बनाने में', अमेठी में स्मृति इरानी के भविष्य पर बोलीं प्रियंका गांधी

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश के अमेठी में आज एक नुक्कड़ सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने आजतक से बातचीत में बीजेपी सांसद स्मृति इरानी पर हमला बोला और कहा कि उन्हें अमेठी में अपना रिश्ता बनाने में 40 साल लगेगा. अमेठी से कांग्रेस ने केएल शर्मा को टिकट दिया है.

Advertisement
X
प्रियंका गांधी
प्रियंका गांधी

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी इन दिनों पार्टी के चुनावी सभाओं में जुटी हैं और उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं. अमेठी में उन्होंने आज एक नुक्कड़ सभा को संबोधित किया. इस सभा के बाद उन्होंने आजतक से बात की. उन्होंने बीजेपी सांसद स्मृति इरानी को लेकर कहा, "वह (स्मृति इरानी) अपने राजनीतिक मकसद के साछ अमेठी आई थी. उन्हें रिश्ता बनाने में 40 साल लगेगा."

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा आजतक से बताया कि वह गांव-गांव में जा रही हैं. जब छोटे थे तब भी आते थे. चाहे हम सांसद रहें या ना रहें इससे हमारा कोई ताल्लुक नहीं है. जनता और नेता के बीच एक आदर का रिश्ता था. वो अब नहीं निभाया जा रहा है. जनता जानती है कि उनके लिए अच्छा क्या है.

यह भी पढ़ें: अखिलेश का फरमान, BJP से अदावत... रायबरेली- अमेठी फतह के लिए सपा ने झोंकी ताकत, राहुल और केएल शर्मा के प्रचार में शिद्दत से जुटे

पीएम बताएं यूपी में कांग्रेस का खाता खुलेगा या नहीं

प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नामांकन दाखिल करने के लिए बधाई भी दी. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के उस भाषण को लेकर भी टिप्पणी की, जिसमें उन्होंने कहा था कि कांग्रेस यूपी में कुछ नहीं कर पाएगी. कांग्रेस नेता ने कहा, "मैं तो ज्योतिषी नहीं हूं. अगर  वो (पीएम मोदी) हैं तो बताएं कि यूपी में हमारा खाता खुलेगा या नही

Advertisement

देखिए, समझिए, फिर  वोट डालिएं

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा कि जनता की जागरुकता और जनता के बल से ही सरकारें चली जाती थी. उन्होंने कहा, "मैं जनता को कहती हूं कि जागरुक बनें. समझें की कौन से पार्टी आपके लिए क्या कर रही है और पहले क्या किया. जहां हमारी प्रदेशों में सरकारें हैं, उन्हें देखिए और समझिए. सबको देखते हुए अपने विवेक से वोट डालिए."

यह भी पढ़ें: "केएल शर्मा ही स्मृति को हरा देंगे तो राहुल को मैदान में उतरने की क्या जरूरत...", पर्यवेक्षक बनकर अमेठी आए अशोक गहलोत का दावा

अमेठी से केएल शर्मा लड़ चुनाव

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा, "संविधान बदलने की जो लोग बात करते हैं उसनसे इस देश को बचाने की जरूरत है. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी लगातार अमेठी और रायबरेली में कैंपेनिंग कर रही हैं. अमेठी लोकसभा सीट से कांग्रेस पार्टी ने इस बार केएल शर्मा को टिकट दिया है. वहीं रायबरेली कांग्रेस का गढ़ रहा है और सोनिया गांधी यहां से सांसद रही हैं. अब रायबरेली से राहुल गांधी चुनाव लड़ रहे हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement