scorecardresearch
 

चुनाव आयोग से पीएम मोदी को मिलेगी क्लीन चिट! राम मंदिर और करतारपुर कॉरिडोर का जिक्र करने पर ECI से हुई थी शिकायत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी रैली में अयोध्या के राम मंदिर निर्माण और करतारपुर साहिब कॉरिडोर तैयार करने का जिक्र किया था. इस पर दिल्ली के वकील ने आपत्ति जताई थी और चुनाव आयोग में शिकायत की थी. सूत्रों के मुताबिक, जांच के बाद ECI प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को क्लीन चिट दे रहा है.

Advertisement
X
चुनाव आयोग में पीएम मोदी के खिलाफ शिकायत की गई थी.
चुनाव आयोग में पीएम मोदी के खिलाफ शिकायत की गई थी.

लोकसभा चुनाव प्रचार के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयानों पर आपत्ति जताने के मामले में नया अपडेट आया है. चुनावी सभाओं में राम मंदिर और करतारपुर साहिब कॉरिडोर निर्माण का जिक्र करने पर पीएम मोदी के खिलाफ शिकायत की गई थी. खबर है कि चुनाव आयोग इसे राजनीतिक मसले के तौर पर देख रहा है. लिहाजा, इनका जिक्र करना आचार संहिता का उल्लंघन नहीं माना जाएगा.

इस संबंध में दिल्ली के वकील आनंद एस जोंडाले ने पहले निर्वाचन आयोग में शिकायत की थी, फिर दिल्ली हाईकोर्ट का रुख किया था. चुनाव आयोग के सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी के बांसवाड़ा के भाषण में कांग्रेस के घोषणा पत्र की आलोचना हो या फिर राम मंदिर निर्माण का जिक्र. ये दोनों ही मसले राजनीतिक हैं. इनका जिक्र करना आचार संहिता का उल्लंघन नहीं है. ऐसे में निर्वाचन आयोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को क्लीन चिट देने जा रहा है. चुनाव आयोग का मानना है कि सरकार की उपलब्धियां बताने वाला ये बयान आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की श्रेणी में नहीं आता है.

'अगले हफ्ते दिल्ली HC में सुनवाई'

वहीं, वकील आनंद एस जोंडाले की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में अगले हफ्ते सुनवाई हो सकती है. वहां जवाब दाखिल करने के लिए चुनाव आयोग ने अपनी बैठक में ये निर्णय (क्लीन चिट) लिया है.

Advertisement

'शिकायतकर्ता ने क्या कहा था...'

आनंद जोंडाले ने दिल्ली हाईकोर्ट से कहा है कि चुनाव आयोग ने उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की. लिहाजा, अब कोर्ट निर्देश दे कि वो (चुनाव आयोग) उनकी शिकायत पर कार्यवाही आगे बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री मोदी को नोटिस जारी करे और जवाब मांगे. इस मामले मं समुचित कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए. शिकायतकर्ता का कहना था कि पीएम मोदी ने आचार संहिता और जनप्रतिनिधित्व अधिनियम का उल्लंघन किया है.

बताते चलें कि दिल्ली के एक वकील ने प्रधानमंत्री पर लोकसभा चुनाव से पहले मतदाताओं से बीजेपी को वोट देने की अपील करने का आरोप लगाया था. चुनाव आयोग को लिखे पत्र में वकील ने आरोप लगाया था कि पीएम मोदी ने हिंदू देवी-देवताओं और पूजा स्थलों के साथ-साथ सिख देवताओं और पूजा स्थलों के नाम पर वोट मांगे, जिससे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन हुआ. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement