scorecardresearch
 

नॉर्थ में PM मोदी, सेंट्रल में CM ममता, कोलकाता में 6 किमी की दूरी पर आज दो दिग्गजों का चुनावी मेगा शो

कोलकाता में मंगलवार को पीएम मोदी और ममता बनर्जी सिर्फ 6 किलोमीटर के फासले पर रोड शो करेंगे. ममता बनर्जी सेंट्रल कोलकाता में वोट मांगेंगी. तो वहीं पीएम मोदी सिर्फ 6 किलोमीटर दूर नॉर्थ कोलकाता में रोड शो करेंगी. दोनों रोड शो सिर्फ 55 मिनट के अंतर पर होंगे.

Advertisement
X
कोलकाता में पीएम मोदी और सीएम ममता बनर्जी का रोड शो
कोलकाता में पीएम मोदी और सीएम ममता बनर्जी का रोड शो

लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण की वोटिंग 1 जून को होगी. राजनीतिक दल इस अंतिम चरण के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं. मंगलवार को वह कोलकाता में एक भव्य रोड शो करने वाले हैं. वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी आज पदयात्रा करेंगी.

कोलकाता में मंगलवार को पीएम मोदी और ममता बनर्जी सिर्फ 6 किलोमीटर के फासले पर रोड शो करेंगे. ममता बनर्जी सेंट्रल कोलकाता में वोट मांगेंगी. तो वहीं पीएम मोदी सिर्फ 6 किलोमीटर दूर नॉर्थ कोलकाता में रोड शो करेंगी. दोनों रोड शो सिर्फ 55 मिनट के अंतर पर होंगे.

कोलकाता में पीएम मोदी का रोड शो

पीएम मोदी ने मंगलवार को झारखंड के दुमका में एक चुनावी सभा को संबोधित किया. इसके बाद वह दोपहर 2:30 बजे बारासात निर्वाचन क्षेत्र के अशोकनगर में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करेंगे. शाम 4 बजे वह जादवपुर में सार्वजनिक बैठक करेंगे. शाम करीब 5:55 बजे प्रधानमंत्री सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे. करीब 6 बजे वह उत्तर कोलकाता में एक भव्य रोड शो करेंगे. जानकारी के मुताबिक यह रोड शो 2.5 किमी लंबा होगा.

Advertisement

ममता बनर्जी करेंगी पदयात्रा

वहीं पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी भी मंगलवार को कोलकाता में दो बड़ी पदयात्राएं करेंगी. एक पदयात्रा दमदम लोकसभा में दोपहर 2 बजे और दूसरी कोलकाता में शाम 5 बजे होगी. यह यात्रा एंटली से शुरू होकर बालीगंज में समाप्त होगी.

9 सीटों पर होगी वोटिंग

पश्चिम बंगाल में सातवें चरण में 9 सीटों पर वोटिंग होनी है. 2019 में सभी 9 सीटों पर TMC जीती थी. यानी बीजेपी का स्ट्राइक रेट जीरो था जबकि टीएमसी का 100 फीसदी. ये सभी सीटें कोलकाता के आसपास की सीटे हैं, जो शहरी इलाका है. उत्तर भारत के राज्यों में बीजेपी को शहरों में ज्यादा वोट मिलते हैं, लेकिन बंगाल के शहरी इलाकों में BJP हारती है, ग्रामीण में जीतती है. इस बार टीएमसी और बीजेपी के बीच सीधी टक्कर है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement