scorecardresearch
 

Moradabad Election Result: मुरादाबाद में सपा की रुचि वीरा ने लहराया जीत का परचम, BJP को 105762 वोट से हराया

Moradabad Election Result: यूपी के मुरादाबाद में समाजवादी पार्टी ने जीत का परचम लहराया है. यहां सपा की रुचि वीरा ने 105762 वोटों से जीत हासिल की है. भारतीय जनता पार्टी के मुरादाबाद लोकसभा सीट से प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह का निधन हो गया था. सर्वेश सिंह को जब टिकट मिला था, वह तभी से अस्पताल में भर्ती थे.

Advertisement
X
रुचि वीरा और सर्वेश सिंह.
रुचि वीरा और सर्वेश सिंह.

Moradabad Lok Sabha Chunav Result: यूपी के मुरादाबाद में सुबह 8 बजे से चल रही वोटों की गिनती पूरी हो चुकी है. इस सीट से समाजवादी पार्टी की रुचि वीरा ने 105762 वोटों से जीत दर्ज की है. रुचि को 637363 वोट मिले. वहीं भाजपा के कुंवर सर्वेश कुमार को 531601 वोट मिले हैं. बहुजन समाज पार्टी के मो. इरफान को 92313 वोट मिले हैं मुरादाबाद की लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के बीच मुकाबला रहा. भाजपा ने यहां सर्वेश सिंह को प्रत्याशी बनाया था, जिनका निधन हो चुका है. सपा की रुचि वीरा यहां से पहली महिला सांसद होंगी.

मुरादाबाद लोकसभा में लगभग 20 लाख के करीब मतदाता हैं. मुरादाबाद लोकसभा में 5 विधानसभा आती हैं. यहां का इतिहास रहा है कि यहां हर लोकसभा चुनाव में अलग पार्टी का सांसद बनता है. साल 2019 में सपा सांसद, 2014 में भाजपा से सांसद कुंवर सर्वेश सिंह, 2009 में कांग्रेस से क्रिकेटर मोहम्मद अजरूद्दीन सांसद रह चुके हैं.

मुरादाबाद लोकसभा सीट पर सत्ता की चाबी मुस्लिम वोटरों के हाथ में मानी जाती है. यहां कुल 52.14% हिंदू और 47.12% मुस्लिम जनसंख्या है. साल 2014 में इस सीट पर कुल 17 लाख से अधिक वोटर थे. इनमें 9,61,962 पुरुष और 8,10,084 महिला वोटर थे. 

2019 का जनादेश

मुरादाबाद लोकसभा सीट से 13 उम्मीदवार मैदान में थे, लेकिन मुख्य मुकाबला बीजेपी के निवर्तमान सांसद कुंवर सर्वेश कुमार का कांग्रेस के इमरान प्रतापगढ़ी और समाजवादी पार्टी के डॉक्टर एसटी हसन के बीच था.

Advertisement

साल 2019 के लोकसभा चुनाव में इस सीट से सपा के डॉ. एसटी हसन ने जीत हासिल की, उन्हें 6,49,538 वोट मिले थे, जबकि बीजेपी के सर्वेश कुमार सिंह 5,51,416 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे और कांग्रेस के इमरान प्रतापगढ़ी 59,198 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे थे.

2014 में पहली बार बीजेपी

2014 में पहली बार मुरादाबाद लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की जीत हुई. उत्तर प्रदेश में बीजेपी 71 सीटें जीत कर आई थी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में उसने क्लीन स्वीप किया था. कुंवर सर्वेश कुमार ने अपने प्रतिद्वंदी समाजवादी पार्टी के डॉ. एसटी हसन को मात दी थी. सर्वेश कुमार ने करीब 87 हजार वोटों से जीत दर्ज की थी. 2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस इस सीट पर पांचवें नंबर पर रही थे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement