Loksabha Election 2024: बिहार में सियासी बयान के मायने समझना मुश्किल है. अब बिहार के नेता प्रतिपक्ष और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को लेकर बड़ी बात कह दी. उन्होंने कहा कि नीतीश जी ने जो गुण हमें सिखाया है. उसी पर हम काम कर रहे हैं. उनका आशीर्वाद मेरे ऊपर है. उन्हीं के अनुसार हम काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा था कि बीजेपी 2014 में आई थी और 24 में जाएगी. यह नीतीश जी भी चाहते थे और उनकी इच्छा भी पूरी होगी. नीतीश जी का पूरा सहयोग हमें मिला रहा है.
तेजस्वी यादव ने सुशील मोदी के निधन पर संवेदना जताते हुए कहा कि हमलोग आहत है. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे, मेरी पूरी संवेदना है. मेरे पिता जी से उनका पुराना संबंध रहा है. पिता जी जब छात्र राजनीति में थे, तब से दोनों साथ थे. भले ही वह विरोधी दल में रहे हो, लेकिन हमेशा से उनके प्रति हमारा सम्मान रहा है. राजनीति अपनी जगह है, लेकिन जो रिश्ते हमलोगों के थे, वो काफी अच्छे थे.
न्यूज के लिए इवेंट करते हैं नरेंद्र मोदी
तेजस्वी यादव से जब नरेंद्र मोदी को लेकर बात की गई तो उन्होंने बनारस में पीए मोदी के नामांकन से पहले कार्यक्रम को इवेंट बताया. उन्होंने कहा कि न्यूज बनाने के लिए वे इवेंट करते हैं. 10 साल क्या काम किया मोदी जी ने इसका कोई हिसाब नहीं दिया. आगे क्या काम करेंगे. इसका जवाब नहीं देंगे. हमलोग कितने साल सरकार में थे. 2015 में 18 महीने और इस बार 17 महीने हमलोग सरकार में थे. ईबीसी का, ओबीसी का, एससी का आरक्षण बढ़ा 75 प्रतिशत. पहले भी किसका बढ़ा था, ईडब्ल्यूएस का 10 प्रतिशत बढ़ा. वेलोग नहीं चाहते कि आरक्षण बढ़े.
सोमवार को मतदान के दिन मुंगेर लोकसभा क्षेत्र में जो हिंसा हुई उस पर तेजस्वी यादव ने कहा कि ये सब क्यों हुआ. किसे पैरोल मिला और किस लिए मिला था. कौन करा रहा था पैरोल, ये तो जान ही रहे हैं. यह सब प्रशासन के लोग करा रहे थे. यह सरकार किनकी है. यह सब जानते हैं. ये सब घबराहट में कराया गया है. क्योंकि ये लोग हार रहे हैं.