scorecardresearch
 

Kota Chunav Result: भाजपा के ओम बिरला ने 41974 वोटों से दर्ज की जीत, कांग्रेस के प्रह्लाद गुंजल हारे

Kota Chunav Result: देश में सात चरणों में हुए लोकसभा चुनाव के खत्म होने के बाद काउंटिंग पूरी हो चुकी है. राजस्थान में कोटा लोकसभा क्षेत्र सबसे चर्चित हॉट सीटों में रहा है. यहां लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने जीत दर्ज की है. बीजेपी से बागी हुए प्रह्लाद गुंजल कांग्रेस में शामिल हो गए थे.

Advertisement
X
ओम बिरला और प्रह्लाद गुंजल.
ओम बिरला और प्रह्लाद गुंजल.

Kota Lok Sabha Election Result: राजस्थान में कोटा-बूंदी लोकसभा सीट पर 15 प्रत्याशी मैदान में थे. यहां 26 अप्रैल को वोटिंग हुई थी. कोटा RSS का गढ़ माना जाता है. भारतीय जनता पार्टी ने यहां लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को चुनाव मैदान में उतारा, वहीं कांग्रेस से प्रह्लाद गुंजल चुनाव में उतरे. ओम बिरला 3 बार विधायक रहे हैं. दो बार सांसद बने. 

अब वोटों की गिनती पूरी हो चुकी है. यहां एक बार फिर ओम बिरला ने 41974 वोटों से जीत दर्ज की है. ओम बिरला को 750496 वोट मिले हैं. वहीं प्रह्लाद गुंजल को 708522 वोट मिले. वहीं बसपा के धनराज यादव को महज 7575 वोट मिले. लोकसभा चुनाव में कोटा बूंदी सीट पर बीते दो बार से भाजपा का परचम रहा है. लगातार दो बार से भाजपा प्रत्याशी ओम बिरला विजयी रहे हैं.

ओम बिरला ने 2019 में रामनारायण मीणा को 2 लाख 78 हजार वोट से हराया था. वहीं 2014 में कांग्रेस के इज्यराज सिंह को 1 लाख 98 हजार वोटों से पटखनी दी थी.

आजादी के बाद कोटा लोकसभा सीट पर हुए कुल 16 लोकसभा चुनावों (2014 तक) में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) 6 बार, कांग्रेस 4 बार और 3 बार भारतीय जनसंघ की जीत हुई है. वहीं 1 बार जनता पार्टी, 1 बार भारतीय लोकदल और 1 बार निर्दलीय का कब्जा रहा. 2009 के चुनाव में कोटा राजघराने के इज्यराज सिंह ने कांग्रेस के टिकट पर पार्टी को जीत दिलाई.

Advertisement

कोटा लोकसभा सीट पर मीणा जाति के मतदाताओं का वोट निर्णायक माना जाता है. वहीं मीणाओं के राजनीतिक विरोधी गुर्जर भी कुछ इलाकों में प्रभावी हैं. इनके अलावा ब्राह्मण, अनुसूचित जाति और वैश्य मतदाताओं की भी अपनी अलग भूमिका है.

2019 का जनादेश

बीजेपी के ओम बिरला को 8,00,051 वोट मिले (जीते)    
कांग्रेस के रामनारायण मीना को 5,20,374 वोट मिले    
बसपा के हरीश कुमार लहरी को 9,985 वोट मिले

2014 का जनादेश

बीजेपी के ओम बिरला को 6,44,822 वोट मिले (जीते)    
कांग्रेस के इज्यराज सिंह को 4,44,040 वोट मिले    
आप के अशोक कुमार जैन को 16,981.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement