लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग शुरू हो चुकी है. कई जगहों से मतदान की तस्वीरें सामने आ रही हैं. इनमें शादी से पहले दूल्हा-दुल्हन पोलिंग बूथ पर वोट डालने पहुंचे. इस लोकसभा चुनाव के बीच पहाड़ी इलाकों में शादियों का सीजन चल रहा है. वोटिंग शुरू हुई तो दुल्हन और दूल्हे वोट डालने पहुंच रहे हैं.
झालावाड़-बारां लोकसभा सीट पर सुबह से मतदान जारी है. लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी निभाने के लिए लोग जरूरी काम से पहले मतदान के लिए पहुंच रहे हैं. झालावाड़ के ओल्ड ब्लॉक स्कूल के मतदान केंद्र पर दुल्हन शादी की रस्मों को बीच में छोड़कर मतदान करने पूरे परिवार के साथ पहुंची. दुल्हन नगमा बी ने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ वोट डाला.
यह भी पढ़ें: शादी के मंडप से उठकर दूल्हा और दुल्हन ने ली मतदान की शपथ, लोगों को भी किया जागरूक
दुल्हन नगमा बी ने कहा कि कल मेरी शादी होने जा रही है. घर में शादी की कई रस्में भी चल रही थीं, लेकिन लोकतंत्र के इस महापर्व में भागीदारी निभाने के लिए शादी की रस्मों को बीच में छोड़कर समय निकालकर मतदान करने पहुंची और वोट डाला. मेरी शादी आगरा में होने जा रही है.
नगमा ने कहा कि ऐसे में शादी के बाद अपने ससुराल की मतदाता हो जाऊंगी. इसी को लेकर शादी के 1 दिन पहले झालावाड़ में अपना मतदान किया है. शादी की रस्मों से पहले वोट डालना भी जरूरी था. मतदान कर काफी खुश हूं. सभी कामों से पहले समय निकालकर लोगों को पहले मतदान करना चाहिए.
अमरावती में दूल्हा पहुंचा वोट डालने
महाराष्ट्र के अमरावती के वदरपुरा इलाके में रहने वाले आकाश शादी से पहले दूल्हे के लिबास में वोट डालने पहुंचे. दूल्हा आकाश ने कहा कि जितना हमारे लिए शादी समारोह महत्वपूर्ण है, उतना ही मतदान भी जरूरी है. मेरी शादी का कार्यक्रम आज दोपहर 2 बजे होना है.