लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के सभी चरणों का मतदान पूरा हो चुका है. आज यानी शनिवार को सातवें और आखिरी फेज का मतदान हुआ. अब सभी सियासी दलों और मतदाताओं की निगाहें 18वीं लोकसभा चुनाव के नतीजों का इंतजार कर रही हैं, जो 4 जून को आने वाले हैं लेकिन उससे पहले एग्जिट पोल के नतीजों पर एक नजर...
इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया एग्जिट पोल के मुताबिक जम्मू-कश्मीर में बीजेपी को 2 सीटें और नेशनल कॉन्फ्रेंस को 3 सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं, अगर लद्दाख की बात की जाए तो एग्जिट पोल के मुताबिक लद्दाख लोकसभा सीट कांग्रेस को मिलती दिख रही है.
बीजेपी और INDIA ब्लॉक के बीच मुकाबला
जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद इस चुनाव को बेहद अहम माना जा रहा है. जम्मू-कश्मीर में PDP, नॅशनल कांफ्रेंस और जम्मू कश्मीर अपनी पार्टी और बीजेपी के कैंडिडेट अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. बीजेपी को कड़ी चुनौती देने के लिए INDIA ब्लॉक, जेकेएनसी, गुलाम नबी आजाद और अन्य क्षेत्रीय दलों के बीच त्रिकोणीय गठजोड़ बनाने पर सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं. बता दें कि श्रीनगर, अनंतनाग-राजौरी और बारामूला लोकसभा सीटों पर बीजेपी चुनावी मैदान में नहीं उतरी है.
यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट का केंद्र से सवाल
J&K में पांच चरणों और लद्दाख में पांचवे फेज में हुआ मतदान
जम्मू-कश्मीर में कुल 5 लोकसभा सीटें- ऊधमपुर, जम्मू, श्रीनगर, बारामूला और अनंतनाग-राजौरी हैं, जहां पर कुल पांच चरणों में मतदान हुआ. वहीं, लद्दाख में सिर्फ एक लोकसभा सीट लद्दाख है, जहां पांचवें चरण में वोटिंग हुई. थोड़ी देर में एग्जिट पोल के नतीजे आएंगे.
जम्मू और कश्मीर की पांचों लोकसभा सीटों पर संयुक्त मतदान रिकॉर्ड 58.46% रहा, जो पिछले 35 वर्षों में सबसे ज्यादा है. अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट पर भी ऐतिहासिक मतदान हुआ, जिससे इस इलाके में बढ़ती राजनीतिक भागीदारी नजर आई. वहीं, केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख की एक लोकसभा सीट के पर 67 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हुई.
यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर चुनाव को लेकर जेपी नड्डा आज करेंगे बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक
2019 में क्या थे नतीजे?
साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान जम्मू-कश्मीर में कुल 72,02,163 मतदाता थे. इस दौरान 49.3 फीसदी मतदान हुआ. 2019 के लोकसभा चुनावों में, जम्मू और कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (JKNC) पार्टी प्रमुख ताकत के रूप में उभरी, जिसने क्षेत्र की 6 संसदीय सीटों में से 3 पर जीत हासिल की. जम्मू संसदीय सीट पर कांटे की टक्कर रही और भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार ने जीत दर्ज की थी. वहीं, श्रीनगर में जेकेएनसी उम्मीदवार ने जीत दर्ज की थी.