scorecardresearch
 

Agra: नहीं सुनी गई फरियाद तो आहत होकर बोला कल्लन कुमार- सांसद बनूंगा, खरीदा नॉमिनेशन पेपर!

UP News: लोकसभा चुनाव के बीच यूपी के आगरा से एक अलग तरह का मामला सामने आया है. यहां बाइक चोरी की फरियाद लेकर पहुंचे ग्रामीण की सुनवाई नहीं हुई तो आहत होकर चुनाव लड़ने का फैसला कर लिया. ग्रामीण कल्लन सिंह प्रजापति ने फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए नामांकन पत्र खरीदा है.

Advertisement
X
नामांकन पत्र खरीदने पहुंचे कल्लन प्रजापति.
नामांकन पत्र खरीदने पहुंचे कल्लन प्रजापति.

उत्तर प्रदेश के आगरा (Agra) से अजीब मामला सामने आया है. यहां बाइक चोरी की सुनवाई न होने से आहत कल्लन प्रजापति ने सांसद बनने का निर्णय लिया है. कल्लन शुक्रवार को फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र से नामांकन पत्र खरीदने पहुंचे. उन्होंने चुनाव लड़ने के लिए नामांकन पत्र खरीदे.

बता दें कि कल्लन सिंह फतेहपुर सीकरी क्षेत्र के गांव उंदेरा में रहते हैं. यह कई वर्षों से मिट्टी के बर्तन बनाने का काम कर रहे हैं. करीब 64 साल के कल्लन ने निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिए नामांकन पत्र खरीदा है. उन्होंने बताया कि वह पहले भी चुनाव लड़ने का मन बना चुके हैं, लेकिन किसी कारणवश चुनाव लड़ नहीं सके थे.

यहां देखें Video

कल्लन प्रजापति ने बताया कि साल 2024 के लोकसभा चुनाव में मैं चुनाव लड़ने के लिए तैयार हूं. करीब 8 महीने पहले मेरी गोयल हॉस्पिटल से बाइक चोरी हो गई थी. स्थानीय थाना मलपुरा में शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई थी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पोर्टल पर शिकायत की. वहां से भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला. इस दौरान बात करते हुए कल्लन उछल पड़े, बोले- कल्लन कुमार सांसद बनेगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें: अरुण गोयल ने रिटायरमेंट से 45 महीने पहले दिया रिजाइन, अगले साल बनने वाले थे CEC, कांग्रेस ने पूछा- क्या लोकसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं?

कल्लन ने कहा कि वर्तमान सांसद राजकुमार चाहर से भी मिला, लेकिन उन्होंने भी मेरी फरियाद को अनसुना कर दिया. कोई सुनवाई न होने के कारण चुनाव लड़ने का फैसला लिया है. अधिकारियों ने किसी भी समस्या को गंभीरता से नहीं लिया. सरकारी कार्यालयों में मेरी कहीं कोई सुनवाई नहीं होती थी.

फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र से इच्छुक प्रत्याशी कल्लन सिंह प्रजापति ने कहा कि हॉस्पिटल से बाइक चोरी हो गई थी. इस मामले में शासन-प्रशासन से शिकायत की थी. थाना अध्यक्ष ने दो गवाह करके हमारा नाम बदल दिया. आज हमने चुनाव लड़ने के लिए नामांकन पर्चा लिया है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement