scorecardresearch
 

बारामती सीट पर सस्पेंस खत्म, ननद-भाभी के बीच सीधा मुकाबला... सुप्रिया के सामने होंगी डिप्टी CM की पत्नी सुनेत्रा

एनसीपी नेता सुनील तटकरे ने बारामती लोकसभा सीट के लिए उम्मीदवार के नाम की घोषणा की. तटकरे ने कहा कि बारामती लोकसभा सीट के लिए हम सुनेत्रा अजित पवार के नाम की घोषणा कर रहे हैं. वह इस सीट से चुनाव लड़ेंगी. उन्होंने कहा कि यह विचारधारा की लड़ाई है, न कि परिवार के बीच की लड़ाई.

Advertisement
X
बारामती सीट पर सुप्रिया सुले और सुनेत्रा पवार के बीच सीधा मुकाबला होगा (फाइल फोटो)
बारामती सीट पर सुप्रिया सुले और सुनेत्रा पवार के बीच सीधा मुकाबला होगा (फाइल फोटो)

महाराष्ट्र की बारामती लोकसभा सीट पर सस्पेंस खत्म हो गया है. इस संसदीय सीट पर पवार बनाम पवार की लड़ाई होगी. सूबे के डिप्टी सीएम अजीत पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने आज सुनेत्रा पवार को बारामती लोकसभा सीट से कैंडिडेट घोषित कर दिया है. इस सीट पर पवार परिवार में चुनावी मुकाबला देखेने को मिलेगा. सुनेत्रा पवार अजित पवार की चचेरी बहन और शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी.

एनसीपी नेता सुनील तटकरे ने बारामती लोकसभा सीट के लिए उम्मीदवार के नाम की घोषणा की. तटकरे ने कहा कि बारामती लोकसभा सीट के लिए हम सुनेत्रा अजित पवार के नाम की घोषणा कर रहे हैं. वह इस सीट से चुनाव लड़ेंगी. उन्होंने कहा कि यह विचारधारा की लड़ाई है, न कि परिवार के बीच की लड़ाई.

डेढ़ घंटे पहले हुआ था सुप्रिया के नाम का ऐलान

गौर करने वाली बात ये है कि शाम 5 बजे एनसीपी (शरदचंद्र पवार) ने बारामती लोकसभा सीट के लिए सुप्रिया सुले के नाम की घोषणा की. पार्टी के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने बारामती लोकसभा सीट के लिए सुप्रिया सुले के नाम की घोषणा की. इसके डेढ़ घंटे बाद यानी 6.30 बजे एनसीपी (अजित पवार) ने बारामती लोकसभा सीट के लिए सुनेत्रा अजीत पवार के नाम की घोषणा कर दी.

Advertisement

पवार परिवार में होगा कड़ा मुकाबला

लंबे समय से सुनेत्रा पवार बारामती में चुनाव प्रचार कर रही हैं और स्थानीय लोगों और पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रही हैं. हालांकि पवार परिवार के कई लोग सुनेत्रा पवार की उम्मीदवारी का विरोध कर रहे थे कि परिवार के भीतर लड़ाई नहीं होनी चाहिए. हालांकि अब बारामती लोकसभा सीट को लेकर पवार परिवार के भीतर लड़ाई बिल्कुल स्पष्ट हो गई है. बारामती हमेशा से ही पवार परिवार का गढ़ रहा है. सुप्रिया सुले यहां से सांसद हैं. जबकि शरद पवार बारामती लोकसभा सीट से सांसद रह चुके हैं.

एनसीपी (शरदचंद्र पवार) ने जारी की पहली लिस्ट

एनसीपी (शरदचंद्र पवार) ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने 5 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है. इसमें बारामती से सुप्रिया सुले को चुनावी मैदान में उतारा गया है. साथ ही अजित खेमे से पाला बदलने वाले नीलेश लंके को अहमदनगर सीट से टिकट दी गई है. पार्टी नेता जयंत पाटिल ने कहा कि सुप्रिया सुले और अमोल कोल्हे को क्रमशः बारामती और शिरूर लोकसभा सीट से ही चुनाव लड़ेंगे. भास्कर भागरे को नासिक जिले की डिंडोरी सीट से और पूर्व कांग्रेस विधायक अमर काले को वर्धा से उम्मीदवार बनाया गया है.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement