scorecardresearch
 

राम की शरण में योगी, अयोध्या में दलित के घर खाया खाना

अली-बजरंग बली वाले भाषण को लेकर चुनाव आयोग ने योगी के चुनाव प्रचार करने पर 72 घंटे का बैन लगा रखा है. इस समय का सदुपयोग करने के लिए सीएम आदित्यनाथ दौरे पर निकल पड़े हैं, सीएम योगी पर प्रतिबंध का आज दूसरा दिन है. पहले दिन योगी ने लखनऊ में बजरंगबली की पूजा अर्चना की और हनुमान चालीसा पढ़ी, आज सीएम अयोध्या पहुंच गए हैं.

Advertisement
X
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (फोटो-twitter/myogiadityanath)
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (फोटो-twitter/myogiadityanath)

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ पर सार्वजनिक चुनावी सभा करने से भले ही प्रतिबंध हो, लेकिन सीएम योगी की हनुमान भक्ति जारी है. चुनाव आयोग की पाबंदी से बंधे से योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या पहुंचे. यहां पर वे हनुमानगढ़ी का दर्शन और पूजा करेंगे. इसके बाद सीएम रामलला के दर्शन करेंगे. फिर उनका संतों से मुलाकात का कार्यक्रम है. उन्होंने अयोध्या में एक दलित के घर खाना खाया और परिवारवालों से मुलाकात की.

अली-बजरंग बली वाले भाषण को लेकर चुनाव आयोग ने योगी के चुनाव प्रचार करने पर 72 घंटे का बैन लगा रखा है. इस समय का सदुपयोग करने के लिए सीएम आदित्यनाथ दौरे पर निकल पड़े हैं, सीएम योगी पर प्रतिबंध का आज दूसरा दिन है. पहले दिन योगी ने लखनऊ में बजरंगबली की पूजा अर्चना की और हनुमान चालीसा पढ़ी, आज सीएम अयोध्या पहुंच गए हैं.

Advertisement

अयोध्या दौरे में योगी उस जगह पर भी जाएंगे जहां रामलला विराजमान हैं, यहां पर वो भगवान राम की पूजा करेंगे. इससे पहले योगी हनुमानगढ़ी मंदिर में बजरंगबली की पूजा करेंगे. संयोग से आज महावीर जयंती का शुभ मुहूर्त भी है.

मान्यता है कि हुनुमानगढ़ी में पवनपुत्र का वास है. इसलिए जो भी श्रद्धालु अयोध्या आता है वो भगवान राम से पहले भक्त हनुमानजी के दर्शन करता है. बता दें कि योगी के चुनाव प्रचार पर जो संकट आया है, उसका सीधा रिश्ता तो बजरंग बली से ही है.

चुनाव आयोग ने सीएम योगी के अली-बजरंगबली भाषण का आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए उनके प्रचार अभियान पर 72 घंटे का बैन लगा रखा है. मंगलवार सुबह छह बजे से योगी पर लगे बैन की शुरुआत हुई है. इस प्रतिबंध की वजह से योगी ना तो रैली कर सकते हैं, ना राजनीतिक बैठक और ना चुनाव से जुड़ी कोई बयानबाजी कर सकते हैं. चुनाव आयोग ने उन्हें सोशल मीडिया के इस्तेमाल से भी रोक रखा है.

सीएम योगी को मंगलवार को राजनाथ सिंह के रोड शो में भी शिरकत करना था, लेकिन EC की ओर से चले हंटर के बाद वे मजबूर हो गए हैं. हालांकि पिछले दो दिनों की हनुमान भक्ति की वजह से वह चर्चा में जरूर हैं. अयोध्या में प्रभु भक्ति के बाद योगी छोटी छावनी में राम जन्मभूमि न्यास के स्वामी नृत्य गोपाल दास से भी मिलेंगे और साधु संतों से मुलाकात करेंगे.

Advertisement

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Advertisement
Advertisement