लोकसभा चुनाव-2019 में बीजेपी स्पष्ट बहुमत लाने का दावा कर रही है. गृहमंत्री ने राजनाथ सिंह ने आज तक से खास बातचीत में कहा कि पहले चरण में ईवीएम को लेकर 21 दलों द्वारा उठाए गए सवाल से स्पष्ट है कि हम 2019 में सरकार बनाने जा रहे हैं. इस संभावना को भी नहीं नकारा जा सकता है कि दो-तिहाई बहुमत से एनडीए सरकार बन सकती है. राजनाथ सिंह ने कांग्रेस के न्याय स्कीम को छलावा बताया है. उन्होंने कहा कि यह जनता को गुमराह करने वाली स्कीम है.
सीएम योगी आदित्यनाथ पर 72 घंटे और मायावती पर 48 घंटे के बैन को लेकर पूछे गए सवाल पर राजनाथ सिंह ने कहा कि यह चुनाव आयोग का फैसला है. मैं इस मसले पर टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं. अगर चुनाव आयोग के फैसले पर किसी को ऑब्जेक्शन है तो वह कोर्ट जा सकता है. चुनाव आयोग एक संवैधानिक संस्था है, इसलिए इस पर टिप्पणी करना उचित नहीं है.
ईवीएम पर सवाल करने वाले स्थिति समझ गए हैं
पहले दौर की वोटिंग खत्म होने के बाद 21 पार्टियां सुप्रीम कोर्ट जा रही हैं, इस सवाल के जवाब में राजनाथ सिंह ने कहा कि हाल ही में तीन राज्यों में कांग्रेस की सरकार बनी है तब ईवीएम में गड़बड़ी नहीं हुई थी. गृहमंत्री ने कहा कि ईवीएम पर सवाल खड़े करने वालों को पता चल गया है कि बीजेपी सत्ता में आ रही है. पहले चरण के मतदान से स्थित स्पष्ट है कि बीजेपी सरकार बनाने जा रही है. हालांकि इस संभावना को भी नहीं नकारा जा सकता है कि दो-तिहाई बहुमत से एनडीए सरकार बन सकती है.
जनता को छलने वाली स्कीम है न्याय
न्याय स्कीम को लेकर राजनाथ सिंह ने कहा कि यह स्कीम छलावा है. यह सिर्फ जनता को गुमराह करने वाली स्कीम है. कांग्रेस ने सबसे ज्यादा गरीबों को छला है. आजादी के बाद से कांग्रेस गरीबों का शोषण करते आ रही है. प्रियंका गांधी के वाराणसी से चुनाव लड़ने के जवाब में गृहमंत्री ने कहा कि कोई कहीं से भी चुनाव लड़े मोदी को चुनौती नहीं दे पाएगा. 2014 के बाद मोदी की लोकप्रियता और बढ़ी है. मोदी सरकार 2019 में फिर आ रही है.
युद्धा वीर लाशें नहीं गिना करते
बीते दिनों मथुरा में दिए गए बयान 'वीर सैनिक मार के आए थे' तो उन्होंने कहा था कि युद्ध वीर लाशें नहीं गिना करते हैं. राष्ट्रावाद वाली राजनीति पर गृहमंत्री ने कहा कि राष्ट्रहित के लिए सभी प्रतिद्धध हैं. क्या हम घर बनाने के लिए नहीं राष्ट्र बनाने के लिए राजनीति करते हैं. हम जाति, धर्म, मजहब की राजनीति नहीं करते हैं. ध्रुवीकरण की राजनीति बीजेपी नहीं करती है. राफेल मामले में सुप्रीम कोर्ट के कदम पर गृहमंत्री ने कहा कि इस मामले में दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर