भारतीय जनता पार्टी ने दिवंगत केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार की पत्नी तेजस्विनी को कर्नाटक राज्य भाजपा का उपाध्यक्ष बनाया है. पिछले साल नवंबर में अनंत कुमार के निधन के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि अनंत की पत्नी तेजस्विनी को उनकी सीट से लोकसभा मैदान में उतारा जाएगा. हालांकि, भाजपा ने तेजस्विनी की बजाय 28 साल के तेजस्वी सूर्या को बेंगलुरु साउथ से टिकट दे दिया.
दिवंगत अनंत कुमार बेंगलुरु साउथ सीट पर 1996 से लेकर 2014 तक लगातार यहां से सांसद थे. 2014 में उन्होंने इस सीट से नंदन नीलेकणी को हराया था. अनंत की पत्नी तेजस्विनी एयरोस्पेस इंजीनियर हैं. इसके साथ ही अदम्य चेतना नामक एनजीओ भी चलाती हैं. अपने एनजीओ के कारण तेजस्विनी बेंगलुरु साउथ सीट में काफी चर्चित हैं. राजनीतिक तौर पर तेजस्विनी को राज्य भाजपा प्रमुख बीएस येदियुरप्पा का भी समर्थन है.
I am very delighted to announce that Smt. @Tej_AnanthKumar has been appointed as state vice president of @BJP4Karnataka.
Wishing her all the very best.
— Chowkidar B.S. Yeddyurappa (@BSYBJP) April 2, 2019
मंगलवार को तेजस्विनी को कर्नाटक भाजपा का उपाध्यक्ष बनाए जाने पर बीएस येदियुरप्पा ने ट्वीट कर उन्हें बधाई दी है. येदियुरप्पा ने लिखा है कि मुझे यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि तेजस्विनी अनंत कुमार को भाजपा कर्नाटक का उपाध्यक्ष बनाया गया है.