scorecardresearch
 

बगावत के बीच तेजस्वी पर छलका तेजप्रताप का प्यार, ट्वीट में किया इजहार

तेजप्रताप की नाराजगी ज्यादा तब भड़की जब पार्टी ने उनके विरोध के बावजूद ससुर चंद्रिका राय को सारण से उम्मीदवार बना दिया. तेजप्रताप अपने परिवार में खटास के लिए ससुर को भी जिम्मेदार मानते हैं.

Advertisement
X
चुनाव प्रचार में तेज प्रताप यादव (फोटो-टि्वटर)
चुनाव प्रचार में तेज प्रताप यादव (फोटो-टि्वटर)

बिहार में आरजेडी नेता लालू यादव के परिवार में वैसे तो सियासी उत्तराधिकार को लेकर दोनों भाइयों के बीच घमासान मचा है लेकिन इस तनातनी के बीच भी बड़े भाई तेजप्रताप ने छोटे भाई तेजस्वी के लिए प्यार दुलार जताया है. हालांकि लालू की विरासत पर तेजप्रताप का दावा जस तस है और वे इस मुद्दे को समय समय पर उठाते रहे हैं.

परिवार से बगावत पर बगावत करने के बाद तेजप्रताप ने बुधवार को नया शिगूफा छेड़ा. ट्विटर पर छोटे भाई तेजस्वी यादव के लिए तेजप्रताप के दिल में इस कदर प्रेम छलका कि उसे जान से प्यारा और सारी मुसीबतों से बचाने वाला और भी न जाने क्या-क्या बता डाला. हालांकि एक दिन पहले ही अपने प्रत्याशी के चुनाव प्रचार के दौरान तेजप्रताप ने टिकट बंटवारे को लेकर पार्टी आलाकमान यानी अपने परिवार पर ही निशाना साधा था.

Advertisement

चुनाव में लालू राबड़ी मोर्चा बनाकर पार्टी से बगावत पर उतारू तेजप्रताप ने प्रचार अभियान में पिता लालू यादव की शैली को पूरी तरह खुद में उतार लिया है. उनका ये अंदाज लालू यादव की विरासत पर दावे का खुल्लमखुल्ला इशारा भी है. परिवार में विरासत को लेकर छिड़ी जंग के बावजूद तेजप्रताप, विरोधियों पर हमले के मामले में परिवार के साथ पूरी एकजुटता दिखा रहे हैं. तेजप्रताप की नाराजगी ज्यादा तब भड़की जब पार्टी ने उनके विरोध के बावजूद ससुर चंद्रिका राय को सारण से उम्मीदवार बना दिया. तेजप्रताप अपने परिवार में खटास के लिए ससुर को भी जिम्मेदार मानते हैं.

अभी हाल में अपने मोर्चे के लिए टिकट की मांग को लेकर घर वालों से हुई बातचीत के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा था कि 'तेजस्वी अपने आस-पास के गलत लोगों से घिरे हुए हैं, जिनके बारे में सभी जानते हैं. मेरी बात न तो माता जी (राबड़ी देवी) से हुई है और न ही अपने छोटे भाई से. अब मेरा 'सुदर्शन चक्र' चलेगा और दुश्मन धराशायी होंगे.'

उन्होंने शिवहर और जहानाबाद से प्रत्याशी बदलने की मांग करते हुए कहा, काम करने वालों और पार्टी के लिए मेहनत करने वालों को टिकट दिया जाना चाहिए. तेजस्वी को 'दिल का टुकड़ा' बताते हुए तेज प्रताप ने कहा कि शिवहर के लोग नाराज हैं. उल्लेखनीय है कि आरजेडी ने जहानाबाद सीट से सुरेंद्र यादव को, जबकि शिवहर सीट से सैयद फैसल अली को उम्मीदवार बनाया है. इन दोनों सीटों के उम्मीदवारों को लेकर तेज प्रताप नाराज हैं. वह जहानाबाद से चंद्र प्रकाश और शिवहर से अंगेश कुमार के लिए टिकट की मांग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अभी भी समय है कि पार्टी इसमें सुधार करे.

Advertisement

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर

Advertisement
Advertisement