भारतीय जनता पार्टी के रमेश चंद्र कौशिक ने हिमाचल प्रदेश की अपनी सीट पर जीत बरकरार रखी है. उन्होंने सोनीपत लोकसभा सीट पर शारदार जीत दर्ज की है. चुनाव आयोग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार बीजेपी के रमेश चंद्र कौशिश के यहां कांग्रेस उम्मीदवार भूपिंदर सिंह हुड्डा को 1 लाख 64 हजार 864 वोटों से करारी शिकस्त दी है.
कब और कितनी हुई वोटिंग- लोकसभा चुनाव 2019 के 6वें चरण के तहत 12 मई को इस सीट पर वोटिंग हुई. यहां पर 70.72 फीसदी मतदान हुआ.
कौन-कौन हैं प्रमुख उम्मीदवार
हरियाणा की इस सबसे हाइप्रोफाइल सीट पर कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा चुनाव लड़ रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी ने यहां के मौजूदा सांसद रमेश चंद्र कौशिक को एक बार फिर उतारा है. इंडियन नेशनल लोक दल से सुरेंद्र कुमार चिकारा सामने हैं. अन्य राजनीतिक पार्टियों में जननायक जनता पार्टी से दिग्विजय सिंह चौटाला, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी(लोहिया) से राजेश शर्मा चुनाव लड़ रहे हैं. इस संसदीय सीट से कुल 33 प्रत्याशी मैदान में हैं.
2014 का चुनाव
16वीं लोकसभा में यहां से भारतीय जनता पार्टी के रमेश चंद्र कौशिक ने जीत हासिल की. उन्होंने कांग्रेस के जगबीर सिंह मलिक को हराया. 2014 के चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार कौशिक को 35 फीसदी वोट शेयर के साथ 3,47,203 मत पड़े थे. जबकि कांग्रेसी उम्मीदवार को 27.35 फीसदी वोट शेयर के साथ 2,69,789 वोट मिले थे. तीसरे नंबर पर INLD के पदम सिंह दहिया रहे थे, जिन्हें 2,64,404 वोट मिले. 2014 में सोनीपत की 2403 वोटर्स ने नोटा बटन का इस्तेमाल किया था.
Lok Sabha Election Results 2019 LIVE: देखें पल-पल का अपडेट
सामाजिक तानाबाना
सोनीपत लोकसभा सीट 1977 से पहले अस्तित्व में नहीं थी, इससे पहले यह क्षेत्र रोहतक लोकसभा सीट का ही हिस्सा था. सोनीपत लोकसभा सीट जाटों के प्रभाव के अनुपात से हरियाणा में से दूसरे नंबर की सीट है. लेकिन यहां से दो बार गैर-जाट ब्राहण उम्मीदवार भी बाजी मार चुके हैं. सोनीपत लोकसभा में कुल 14,17,188 मतदाताओं में से सबसे ज्यादा पौने पांच लाख जाट वोटर्स हैं, और ब्राह्मण वोटर्स की संख्या 1,44,000 है.
सोनीपत लोकसभा में अभी तक 11 बार चुनाव हुए हैं, जिसमें 9 बार जाट उम्मीदवार जीत हासिल की है. जबकि दो बार गैट जाट उम्मीदवार को कामयाबी मिली है. पहली बार 1996 में अरविंद शर्मा सोनीपत से निर्दलीय चुनाव लड़े थे और जीत हासिल की थी, जबकि दूसरी बार 2014 में गैर जाट उम्मीदवार रमेश चंद्र कौशिक जीते.
सीट का इतिहास
पिछले 20 साल के दौरान सोनीपत लोकसभा सीट पर तीन बार बीजेपी ने जीत दर्ज की है. सबसे लंबे वक्त तक बीजेपी के किशन सिंह सांगवान यहां से सांसद रहे हैं. सांगवान 1998 से लेकर 2009 तक थे. जबकि 2009 में यहां से कांग्रेस के जितेंदर सिंह मलिक ने जीत दर्ज की थी और फिर 2014 में बीजेपी के रमेश चंद्र कौशिक ने बाजी मारी.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर