कांग्रेस ने रविवार को हरियाणा की पांच लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की जिसमें राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को सोनीपत से टिकट दिया गया है. कांग्रेस ने फरीदाबाद सीट से अपना उम्मीदवार बदलते हुए ललित नागर की जगह अवतार सिंह भड़ाना को चुनावी मैदान में उतारा है.
सूत्रों ने बताया कि नागर को कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा का करीबी माना जाता है. नई सूची की घोषणा के साथ, पार्टी ने हरियाणा की सभी दस सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. कांग्रेस पूरे देश में कुल 413 प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है.
हरियाणा में, पार्टी ने राज्य विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष कुलदीप शर्मा को करनाल और भव्य बिश्नोई को हिसार लोकसभा सीट से टिकट दी है. भव्य हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भजन लाल के पोते और कुलदीप बिश्नोई के बेटे हैं.
Congress releases list of 5 candidates for Lok Sabha elections in Haryana; Bhupinder Singh Hooda to contest from Sonipat, Nirmal Singh from Kurukshetra, Bhavya Bishnoi from Hisar, Kuldeep Sharma from Karnal and Avtar Singh Bhadana (in place of Lalit Nagar) from Faridabad pic.twitter.com/wUVX34NKXu
— ANI (@ANI) April 21, 2019
कांग्रेस ने निर्मल सिंह को कुरुक्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी बनाया है. इस सीट पर 2014 में नवीन जिंदल चुनाव लड़े थे लेकिन वह हार गए थे. हरियाणा की सभी लोकसभा सीटों पर मतदान 12 मई का छठे चरण में होगा.
सोनीपत से चुनाव लड़ रहे पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा फिलहाल रोहतक जिले की गढी सांपला किलोई सीट से विधायक हैं. कांग्रेस ने इससे पहले हरियाणा के उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी जिसमें सांसद दीपेंद्र हुड्डा (रोहतक) और राज्यसभा सदस्य कुमारी शैलजा (अंबाला) का नाम शामिल था.
प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष अशोक तंवर सिरसा (सु) सीट से चुनावी मैदान में हैं. कांग्रेस विधायक दल की नेता किरन चौधरी की बेटी श्रुति को भिवानी-महेंद्रगढ़ सीट से उम्मीदवार बनाया गया है. छह बार के विधायक कैप्टन अजय सिंह यादव गुरुग्राम से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ेंगे.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर