महाराष्ट्र की रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग लोकसभा सीट पर शिवसेना के विनायक राऊत ने रिकॉर्ड तोड़ मतों से जीत हासिल की है. उन्होंने महाराष्ट्र स्वाभिमान पक्ष के उम्मीदवार निलेश नारायण राणे को भारी मतों के अंतर से हराया. चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार विनायक राऊत ने निलेश राणे को 1 लाख 78 हजार 322 मतों करारी शिकस्त दी. बता दें कि 2014 के आम चुनाव में विनायक राऊत ने शिवसेना के टिकट पर चुनाव लड़ा और 1 लाख 50 हजार 051 वोट प्राप्त किए थे.
बता दें कि रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग लोकसभा सीट पर 23 अप्रैल को तीसरे चरण में वोट डाले गए थे. इस सीट से कुल 12 उम्मीदवार चुनावी रण में थे. चुनाव आयोग के मुताबिक इस बार रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग लोकसभा सीट पर 61.69 फीसदी मतदान दर्ज किया गया जबकि साल 2014 में यहां 65.56 प्रतिशत वोटिंग रिकॉर्ड की गई थी. यहां कुल 14 लाख 54 हजार 525 वोटर पंजीकृत हैं, जिनमें से कुल 8 लाख 97 हजार 249 वोटरों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.
कौन-कौन थे उम्मीदवार
महाराष्ट्र की रत्नागिर-सिधुदुर्ग लोकसभा सीट पर शिवसेना ने अपने मौजूदा सांसद विनायक राउत को चुनाव मैदान में उतारा जबकि कांग्रेस ने नवीनचंद्र भालचंद्र बांदिवडेकर को अपना उम्मीदवार बनाया. बहुजन समाज पार्टी से किशोर सिद्दू वरक, महाराष्ट्र स्वाभिमान पक्ष से नीलेश नारायण राणे और बहुजन मुक्ति पार्टी से भिकुरम काशीराम पालकर चुनाव लड़े. वंचित बहुजन आघाड़ी से मारुति रामचंद्र जोशी और बहुजन रिपब्लिकन सोशलिस्ट पार्टी से राजेश दिलीपकुमार जाधव चुनावी रण में उतरे.
साल 2014 का चुनाव
साल 2014 के लोकसभा चुनाव की बात करें तो रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग सीट से शिवसेना नेता विनायक राउत ने जीत हासिल की थी. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी नीलेश राणे को मात दी थी. तब विनायक राउत को 4 लाख 93 हजार 088 वोट मिले थे जबकि दूसरे स्थान पर रहे नीलेश राणे को 3 लाख 43 हजार 037 वोट मिले थे.
राजनीतिक पृष्ठभूमि
साल 2008 में अस्तित्व में आई रत्नागिरी सिंधुदुर्ग सीट से साल 2009 के चुनाव कांग्रेस के नीलेश राणे को जीत मिली थी जबकि दूसरी बार यानी 2014 के लोकसभा चुनाव में शिवसेना के विनायक राउत को जीत मिली. ऐसे में 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस दोनों के लिए सीट पर जीत हासिल करना बड़ी चुनौती है. रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत विधानसभा की 6 सीटें आती हैं जिनमें चिपलून, रत्नागिरी, राजापुर, कुडल, सांवतवाडी विधानसभा सीटों पर शिवसेना का राज है जबकि एक सीट कांकावली पर कांग्रेस का विधायक है.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर