scorecardresearch
 

राहुल-प्रियंका गांधी के रोड शो में क्यों नहीं पहुंचे यूपी कांग्रेस के तीन पूर्व अध्यक्ष

कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने सोमवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और अपने बड़े भाई राहुल गांधी के साथ रोड शो किया. प्रियंका के रोड शो में तमाम दिग्गज नेता शामिल थे, लेकिन कांग्रेस के श्रीप्रकाश जायसवाल, सलमान खुर्शीद और निर्मल खत्री नहीं दिखे.

Advertisement
X
राहुल गांधी और प्रियंका गांधी (फोटो-INC)
राहुल गांधी और प्रियंका गांधी (फोटो-INC)

कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने सोमवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और अपने बड़े भाई राहुल गांधी के साथ रोड शो किया. इस दौरान यूपी कांग्रेस के तमाम दिग्गज नेता एयरपोर्ट पर स्वागत करने के साथ-साथ रोड शो में शामिल हुए. लेकिन एक- दो नहीं बल्कि सूबे के तीन पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष प्रियंका के कार्यक्रम से पूरी तरह नदारद रहे, ऐसे में उनकी नामौजूदगी के सियासी मायने निकाले जाने लगे हैं.

कांग्रेस महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी मिलने के बाद प्रियंका गांधी पहली बार सोमवार को चार दिवसीय दौरे पर दो दिन पहले लखनऊ पहुंची थीं. इस दौरान प्रियंका के रोड शो में तमाम दिग्गज नेता शामिल थे, लेकिन कांग्रेस के श्रीप्रकाश जायसवाल, सलमान खुर्शीद और निर्मल खत्री नहीं दिखे. ये तीनों नेता उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष रह चुके हैं.

Advertisement

श्रीप्रकाश जायसवाल, सलमान खुर्शीद और निर्मल खत्री लोकसभा चुनाव से ऐन पहले प्रियंका गांधी के रोड शो में ही नहीं बल्कि प्रदेश कांग्रेस कार्यलय में भी नहीं दिखे. ऐसे में इन नेताओं की गैरमौजूदगी के सियासी मायने निकाले जाने लगे हैं. जबकि कांग्रेस की ओर से इन नेताओं के शामिल न होने पर पार्टी के प्रोटोकाल की दुहाई दी जा रही है.

कांग्रेस की ओर से कहा गया है कि ये तीनों नेता कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं. ऐसे में इन्हें कांग्रेस के प्रोटोकाल के तहत निमंत्रण देकर बुलाया जाता है, तभी वो आते हैं. बिना बुलाए वो नहीं आते हैं. इसी के चलते वो नहीं दिखे हैं. कांग्रेस के अपने तर्क हैं, लेकिन रोड शो में सूबे भर के नेता शामिल हुए थे. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ रथ पर प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर, आरपीएन सिंह, जितिन प्रसाद, राजीव शुक्ला, अनु टंडन, प्रमोद तिवारी, अजय कपूर, पीएल पुनिया, प्रदीप माथुर, अखिलेश प्रताप सिंह, इमरान मसूद  और ललितेश पति त्रिपाठी जैसे दिग्गज नेता सवार थे.

प्रियंका के स्वागत में प्रदेश कांग्रेस कार्यलय को जहां सजाया और संवारा गया था. वहीं, एयरपोर्ट से लेकर पार्टी कार्यालय तक को पोस्टर बैनरों से पाट दिया गया था. लखनऊ के आसपास के जिलों के कार्यकर्ता प्रियंका के रोड शो में शामिल हुए थे. ऐसे में इन नेताओं के शामिल न होने पर सवाल उठना लाजमी है.

Advertisement
Advertisement