scorecardresearch
 

हमारे दो लक्ष्य-अंतरराष्ट्रीय स्तर का इंफ्रास्ट्रक्चर, आम आदमी के जीवन में सुधारः मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारे दो लक्ष्य ही हैं. पहला- अंतरराष्ट्रीय स्तर का इंफ्रास्ट्रक्चर और आम आदमी के जीवन स्तर में सुधार लाना. विरोधी आरोप लगाते हैं कि रोजगार नहीं है. मोदी ने कहा कि हर रिपोर्ट में सामने आया है कि रोजगार बढ़ा है, हर जगह विकास हो रहा है तो रोजगार बढ़ना तो स्वाभाविक है.

Advertisement
X
आज तक को इंटरव्यू देते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.
आज तक को इंटरव्यू देते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.

लोकसभा चुनाव 2019 के रण में जीत हासिल करने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नंबर एक चैनल ‘आजतक’ से खास बातचीत की. इस बातचीत में पीएम ने अपने कार्यकाल, 5 साल में उठे हर मुद्दे, विपक्ष के हर आरोप पर खुलकर एक नए अंदाज में बात की.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारे दो लक्ष्य ही हैं. पहला- अंतरराष्ट्रीय स्तर का इंफ्रास्ट्रक्चर और आम आदमी के जीवन स्तर में सुधार लाना. विरोधी आरोप लगाते हैं कि रोजगार नहीं है. मोदी ने कहा कि हर रिपोर्ट में सामने आया है कि रोजगार बढ़ा है, हर जगह विकास हो रहा है तो रोजगार बढ़ना तो स्वाभाविक है.

उन्होंने कहा कि हमने ग्रामीण रोजगार को बढ़ाने पर काम किया है और इस मुद्दे को संकल्प पत्र में भी शामिल किया है. प्रधानमंत्री बोले कि हमारा फोकस सामान्य आदमी के जीवन में बदलाव लाने पर काम कर रहे हैं. सरकार के सामने रोजगार के आंकड़ों को देने की चुनौती है, जिसपर काम जारी है. आज रोजगार के तरीके बदल गए हैं.

Advertisement

नोटबंदी के मुद्दे पर क्या बोले प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि नोटबंदी हमने चुनाव को लेकर नहीं की, लेकिन यूपी के चुनाव में विपक्ष ने ही इसे मुद्दा बनाया. नतीजों में साफ दिखा कि लोगों ने विपक्ष के मुंह पर ही तमाचा जड़ दिया, अब वो नोटबंदी की बात ही नहीं करते हैं. आज लोग ईमानदारी से टैक्स भर रहे हैं, नोटबंदी की वजह से ही महंगाई कम होने में मदद मिली है. काला धन पर नोटबंदी के जरिए बड़ी चोट लगी है.

कालेधन को लेकर लोगों में हुई जागरूकता

प्रधानमंत्री बोले कि काले धन को लेकर लोगों में जागरूकता आई है, इसलिए ऐसा पैसा पकड़ा जा रहा है. हमने 3 लाख से अधिक फर्जी कंपनियां बंद कर दी हैं. विपक्ष के नेताओं पर छापेमारी को लेकर उन्होंने कहा कि अगर मोदी भी कोई गलती करता है, तो उसके खिलाफ भी एक्शन होगा. अगर बीजेपी वाला भी कोई गड़बड़ी करेगा तो छापा पड़ेगा. जहां पर भी छापेमारी हुई है, वहां पर पैसे मिल रहे हैं.

Advertisement
Advertisement