मध्य प्रदेश में रैली करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू पर निशाना साधा. होशंगाबाद में रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मैंने सुना, कांग्रेस के एक बयान बहादुर ने कहा है कि मोदी को ऐसा छक्का मारो कि सीमा पार मरे. कांग्रेस वालों को मोदी से इतनी नफरत हो गई है कि वो मोदी को मारने तक के सपने देखने लगे हैं. लेकिन वो भूल गए है कि मोदी की तरफ से पूरे हिन्दुस्तान की जनता बैटिंग कर रही है.
बता दें, एक रैली में सिद्धू ने कहा था कि ऐसा छक्का मारो कि मोदी हिन्दुस्तान के बाहर जाकर मरे.
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को बताना चाहिए कि वो किस टीम से खेल रही है? भारत की टीम से या पाकिस्तान के सरपरस्तों की टीम से. कांग्रेस पार्टी आज उन लोगों के साथ खड़ी है जो कहते हैं कि जम्मू-कश्मीर के लिए अलग प्रधानमंत्री होना चाहिए. जिस पार्टी ने देश पर इतने साल राज किया वो किस प्रकार से देश विरोधी हरकतों पर उतर आई है ये पूरा देश देख रहा है.
LIVE : PM Shri @narendramodi is addressing a public meeting in Hoshangabad, Madhya Pradesh. #DeshBoleModiPhirSe https://t.co/YMif9KnkLG
— BJP (@BJP4India) May 1, 2019
श्रीलंका सीरियल बम ब्लास्ट का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हाल ही में श्रीलंका में जो बम धमाके हुए थे उसके बाद वहां की सरकार ने जाकिर नाईक के टीवी चैनल पर बैन लगाने का फैसला किया है. क्या आप जानते हैं कि जाकिर नाईक कौन है? ये वही है जिसके दरबार में जाकर दिग्गी राजा उसकी तारीफ करते नहीं थकते थे. कांग्रेस के दरबारी और राग दरबारी जाकिर नाईक को शांति का दूत दिखाने का प्रयास कर रहे हैं. आप मुझे बताइए क्या यह देश जाकिर नाईक जैसे लोगों को आगे बढ़ाने वालों को माफ करेगा.
दिग्विजय सिंह पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यह वही जाकिर नाईक है जिसको कांग्रेस की सरकार ने आतंकवाद के मुद्दे पर हमारे देश के पुलिस अफसरों को संबोधित करने के लिए बुलाया था. जिस जाकिर नाईक के शब्द श्रीलंका में बम धमाके करवाते हों उस जाकिर नाईक को दिग्गी राजा जैसे लोग कंधे पर बैठाकर नाचते हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस हर स्तर पर बेईमानी करती है, लेकिन वंशवाद और भ्रष्टाचार ये पूरी ईमानदारी से करते हैं. मध्य प्रदेश के गरीब बच्चों, प्रसूता माताओं के लिए जो पैसा दिल्ली से भेजा गया था, ये उसको भी दिल्ली में नामदार का चेहरा चमकाने के लिए डकार गए. कांग्रेस ने मध्य प्रदेश के किसानों से ये कह कर वोट लिया था कि 10 दिन में 2 लाख रुपये तक का कर्ज माफ़ कर देंगे. वो 10 दिन कब पूरे होंगे, कोई बताने के लिए तैयार नहीं है.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर