प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी में प्रयागराज से सटे कौशांबी जिले में बुधवार को एक जनसभा में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. पीएम ने कुंभ का उदाहरण देने के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू को भी लपेटे में ले लिया. पीएम मोदी ने कहा कि पंडित नेहरू जब कुंभ मेले में आए थे तब अव्यवस्था के चलते भगदड़ में हजारों लोगों की मौत हो गई थी. कांग्रेस ने इस खबर को दबा दिया.
पीएम ने कहा कि 1954 में कांग्रेस सरकार के दौरान जब पंडित नेहरू प्रधानमंत्री थे तब कुंभ मेले में आये थे, तब अव्यवस्था के कारण भगदड़ मचने से हजारों लोग कुचल कर मारे गए थे, लेकिन न तो तत्कालीन मीडिया ने यह खबर प्रमुखता से दिखाई और न ही मृतकों के परिजनों को कोई मुआवजा मिला. एक-दो अखबारों में ये खबर कोने में खपर छपी, उसे भी दबा दिया गया. जिन परिवारों ने अपनों को खोया, उनके नामों को दबा दिया गया. उस समय पंचायत से पार्लियामेंट तक कांग्रेस की ही सरकार थी. ये पाप कांग्रेस के प्रधानमंत्री के दौरान हुआ था.
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले पांच साल से मैं सिर्फ यही मंत्र लेकर काम करता रहा कि 55 साल में जिस परिवार ने देश को बर्बाद किया, उसे मुझे 55 महीने में ठीक करना है. इसी भाव के साथ मैं लगातार काम कर रहा हूं. इस समय उनके पास कोई भी प्रधानमंत्री पद के योग्य नेता नहीं है. पीएम ने कहा कि आठ से 20 सीटों पर लड़ने वाले भी प्रधानमंत्री पद का सपना देख रहे हैं.
Who can provide the best Government at the Centre? People of Kaushambi have an answer. Watch the rally. https://t.co/lLq6xVDcQF
— Chowkidar Narendra Modi (@narendramodi) May 1, 2019
मोदी ने कहा कि जो नेता आठ सीटें लड़ते हैं, वह भी प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं और जो 20 सीटें लड़ रहे हैं वह भी प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं. जो 40 सीट लड़ रहे हैं वह भी प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं. पीएम ने कहा कि उनको क्या मालूम कि विपक्ष का नेता बनने के लिये भी 50 से ज्यादा सीटों की जरूरत पड़ती है.
पीएम ने कहा कि इस चुनाव की विशेषता है कि देश पर अधिकतर समय तक राज करने वाली पार्टी कांग्रेस पहली बार इतनी कम सीटों के साथ चुनाव लड़ रही है. पीएम मोदी ने कहा कि मुझे बताइये कि जितने प्रधानमंत्री बनने के लिये चेहरे दिख रहे हैं, आप उन पर भरोसा कर सकते है क्या?
उन्होंने सवाल किया कि जो सपा और बसपा वाले गांव के गुंडे को नहीं मार सकते क्या वह आतंकवादियों को ठीक कर सकते हैं? उन्होंने कहा कि आज भी दुनिया में आतंकवाद का खतरा है. पहले बार-बार बम धमाके होते थे.
PM मोदी ने दावा किया कि जब पंडित जवाहर लाल नेहरू प्रधानमंत्री थे तो वह एक बार कुंभ मेले में गये थे. तब पंचायत से पार्लियामेंट तक कांग्रेस की सरकार थी. तब अव्यवस्था के कारण कुंभ में भगदड़ मच गई थी, हजारों लोग मारे गए थे, लेकिन पंडित नेहरू पर कोई दाग न लग जाए, उसके लिए ये खबर दबा दी गई. उस समय की मीडिया ने भी उन खबरों को दिखाने की हिम्मत नहीं जुटाई थी.
मोदी ने कहा कि कुंभ में जिन लोगों ने सफाई की उनके लिए मेरे मन में बहुत सम्मान रहा. उन लोगों ने कुंभ में सफाई के प्रति लोगों की सोच बदल दी. इन सफाई करने वाले भाइयों-बहनों के पैर धोकर मुझे जो पुण्य मिला है, वो मेरी सबसे बड़ी पूंजी है.
उन्होंने कहा कि जब सरकार बदलती है, नीयत बदलती है तब कैसा परिणाम आता है, यह प्रयागराज के कुंभ मेले ने इस बार दिखा दिया. पहले कुंभ मेले में अखाड़ों के बीच लड़ाइयों की खबरें आती थीं. तंबू लगाने के लिए लड़ाई होती थी. इस बार सबने मिल-जुलकर प्रयागराज के कुंभ को सफल बनाया. इस बार कुंभ के मेले की खबर दुनिया भर के अखबारों में छपी. इस बार इसकी चर्चा स्वच्छता को लेकर हुई.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर