scorecardresearch
 

Mumbai South Central Lok Sabha Chunav Result 2019: शिवसेना के राहुल शेवाले फिर लहराया परचम, कांग्रेस के एकनाथ गायकवाड़ हारे

Lok Sabha Chunav Mumbai South Central Result 2019 : महाराष्ट्र की मुंबई दक्षिण-मध्य लोकसभा सीट से शिवसेना के राहुल रमेश शेवाले ने एक बार फिर से शानदार जीत दर्ज की है. उन्होंने कांग्रेस के एकनाथ गायकवाड़ को 152139 वोटों से करारी शिकस्त दी.

Advertisement
X
Mumbai South Central Lok Sabha Election Result 2019 : मतगणना केंद्र (फाइल फोटो- रॉयटर्स)
Mumbai South Central Lok Sabha Election Result 2019 : मतगणना केंद्र (फाइल फोटो- रॉयटर्स)

महाराष्ट्र की मुंबई दक्षिण-मध्य लोकसभा सीट से शिवसेना के राहुल रमेश शेवाले ने एक बार फिर से शानदार जीत दर्ज की है. उन्होंने कांग्रेस के एकनाथ गायकवाड़ को 152139 वोटों से करारी शिकस्त दी. इस चुनाव में शिवसेना के राहुल रमेश शेवाले को 424913 वोट मिले, जबिक कांग्रेस के एकनाथ गायकवाड़ को सिर्फ 272774 वोट मिले.

पिछले लोकसभा चुनाव में भी राहुल रमेश शेवाले ने जीत हासिल की थी. मुंबई दक्षिण-मध्य लोकसभा सीट पर चौथे चरण में 29 अप्रैल को वोट डाले गए थे. चुनाव आयोग के मुताबिक, मुंबई दक्षिण-मध्य  लोकसभा सीट पर 54.68 फीसदी मतदान हुआ था. मुंबई दक्षिण-मध्य लोकसभा सीट से कुल 17 उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरे थे.

जानिए इस चुनाव में किसको कितने वोट मिले

क्रम संख्याअभ्यर्थीदल का नामई.वी.एम. मतडाक द्वारा मतकुल मत% मत
1अहमद शकील सगीर अहमद शेखबहुजन समाज पार्टी86231286351.08
2एकनाथ म. गायकवाङइंडियन नेशनल कांग्रेस27239338127277434.21
3राहुल रमेश शेवालेशिवसेना423743117042491353.3
4गॉडफ्रे नोबलदेशीय मक्कल शक्ति काची2198121990.28
5दीपक भागोजी कांबळेअम्‍बेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया1154111550.14
6बद्दी हेमंतकुमार रेड्डीबहुजन मुक्ति पार्टी64526470.08
7बाळासाहेब जगन्नाथ साबळेभारतीय मानवाधिकार फेडरल पार्टी66506650.08
8भोसले संजय सुशीलवंचित बहुजन अघाडी63256156634127.95
9ॲड. महेंद्र तुलशीराम भिंगारदिवेएन्टी क्रप्शन डायनेमिक पार्टी58815890.07
10ॲड. मोरे योगेश विठ्ठलबहुजन रिपब्लिकन सोशलिस्ट पार्टी70717080.09
11मोहम्मद हयात मोहम्मद हुसेन शेखपीस पार्टी96809680.12
12योगानंद नाडारआपकी अपनी पार्टी (पीपल्स)88218830.11
13अनिता किरण पाटोळेनिर्दलीय97249760.12
14दळवी राजू साहेबरावनिर्दलीय1353013530.17
15विकास मारुती रोकडेनिर्दलीय1103011030.14
16शितलताई ससाणेनिर्दलीय1756317590.22
17संतोष श्रीवास्तवनिर्दलीय67706770.08
18NOTAइनमें से कोई नहीं1379539138341.74

Advertisement
2014  का  चुनाव परिणाम

2014 में इस लोक सभा सीट से शिवसेना के राहुल रमेश शेवाले ने 3,81,008 वोट पाकर जीत हासिल की. कांग्रेस के एकनाथ महादेव गायकवाड को 2,42,828 वोट मिले. तीसरे स्थान पर मनसे के आदित्य राजन शिरोडकर रहे जिन्हें 73,096 वोट मिले थे.

सामाजिक  ताना-बाना

मुंबई दक्षिण मध्य लोक सभा सीट में 6 विधानसभा आती हैं. इस लोक सभा सीट पर शिवसेना-बीजेपी का वर्चस्व है. अणुशक्ति नगर, चेंबूर और माहिम में शिवसेना का दबदबा है तो वहीं सायन कोलीवाडा में बीजेपी का. धारावी और वडाला में कांग्रेस के विधायक हैं..

सीट का इतिहास

1952 से 1989 तक इस सीट का रुख कभी कांग्रेस तो कभी कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के बीच घूमता रहा. 1984 में यहां से निर्दलीय को भी जीत मिली, लेकिन उसके बाद इस सीट का मिजाज बदला. 1989 से 2009 तक 20 साल यहां शिवसेना का दबदबा रहा. उसमें से भी मोहन रावले ने लगातार 5 चुनावों में शिवसेना का झंडा बुलंद रखा. 2009 में कांग्रेस ने अपनी खोई हुई सीट को वाप‍स पाया लेकिन 2014 की मोदी लहर में यह सीट फिर से शिवसेना के खाते में आ गई.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Advertisement
Advertisement