मेदिनीपुर संसदीय सीट पश्चिम बंगाल की 42 लोकसभा सीटों में से एक महत्वपूर्ण संसदीय सीट है. यह संसदीय क्षेत्र 1951 में ही अस्तित्व में आ गया था. मेदिनीपुर शहर मेदिनीपुर पश्चिम का मुख्यालय भी है. यह कांग्सताबती नदी के किनारे है. यह संसदीय क्षेत्र सीपीएम के कद्दावार नेता इंद्रजीत गुप्ता की कर्मस्थली रहा है.
मेदिनीपुर का सेक्स रेश्यो 960 है यानि 1000 पुरुषों पर 960 महिलाएं है. यहां की साक्षरता दर 90 फीसदी है. पुरुषों की साक्षरता दर 92 फीसदी है तो महिलाओं की साक्षरता दर 83 फीसदी है. बंगाली यहां की आधिकारिक भाषा है. इसके साथ ही हिंदी, ऊर्दू, मारवाड़ी और अंग्रेजी यहां पर आसानी से बोली जाती है. बहुत सारे परंपरागत और और आधुनिक शिक्षण संस्थान मेदिनीपुर में हैं. यहां की अर्थव्यवस्था कृषि आधारित है. इस शहर में कई तरह के व्यापार फले फूले हैं. रेलवे यहां बहुत गहराई से जुड़ी हुई है. कई स्टेट हाइवे से भी यह शहर जुड़ा हुआ है.
2019 में यहां पर ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस, सीपीएम और बीजेपी के बीच मुकाबला होगा. चुनाव अभियान की शुरुआत में ही पीएम नरेंद्र मोदी ने यहां पर रैली कर तृणमूल के खिलाफ बिगुल बजा दिया है. उनकी जनसभाओं में जिस तरह से भीड़ आ रही है उससे बीजेपी को कम करके नहीं आंका जा सकता.
राजनीतिक पृष्ठभूमि
1952 में यह सीट मिदनापुर-झाड़ग्राम के नाम से जानी जाती थी. 1952 में यहां से कांग्रेस के भारत लाल टुडु जीते थे. 1957 में इस सीट का नाम मिदनापुर हो गया इस बार भी यहां कांग्रेस का उम्मीदार ही विजयी हुआ. 1962 में कांग्रेस के गोबिंद कुमार सिंघू सांसद बने.
1967 में यहां से बंगला कांग्रेस के सचिंद्र नाथ मैती जीते. 1971 में फिर कांग्रेस के सुबोध चंद्र हंसदा यहां से जीत गए. 1971 में भारतीय लोकदल के सुधीर कुमार घोषाल जीते. 1980 में सीपीएम ने इस सीट पर कब्जा कर लिया और नारायण चौबे को यहां से विजय मिली. 1984 में भी नारायण चौबे ही सांसद बने. 1989, 19991, 1996, 1998, 1999 तक लगातार 5 बार सीपीएम के इंद्रजीत गुप्ता मिदनापुर से सांसद रहे. 2001 के उपचुनाव में सीपीएम के प्रबोध पंडा को विजय मिली. 2004 में प्रबोध पंडा ही जीते.
सामाजिक ताना-बानामेदिनीपुर में कुल 7 विधानसभा सीटें हैं
1- एग्रा से AITC के दास समरेस विधायक हैं.
2 दंटन से AITC के बिक्रम चंद्र प्रधान जीते हैं.
3- केशियारी से (एसटी) AITC के परेश मुर्मू जीते हैं.
4- खडकपुर सदर से BJP के दिलीप कुमार घोष जीते हैं.
5- नारायणगढ़ से AITC के प्रद्युत कुमार को सफलता मिली है.
6- खडकुपुर से AITC के दिनन रॉय विधायक हैं.
7-मेदिनीपुर से AITC के मृगेंद्र नाथ मैती जीते हैं.
कैसा रहा 2014 का चुनाव
पूरे पश्चिम बंगाल में लड़ाई तृणमूल कांग्रेस और सीपीएम के बीच हुई लेकिन मेदिनीपुर में लड़ाई ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस और सीपीआई के बीच थी. 2009 के चुनाव में ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशी दीपक कुमार घोष दूसरे नंबर पर रहे थे और सीपीआई के श्री प्रबोध पंडा जीत गए थे लेकिन 2014 में बाजी पलट गई.
मेदिनीपुर सामान्य सीट से ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस की संध्या रॉय को विजय मिली और सीपीआई के प्रबोध पंडा दूसरे स्थान पर रहे. संध्या रॉय को 579860 वोट मिले. वहीं सीपीआई के प्रबोध पंडा को 395194 वोट मिले. 2014 के चुनाव में यहां पर 84.22 फीसदी वोटिंग हुई थी जबकि 2009 में 82.54 फीसदी. 2014 में ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस को यहां 46.04 फीसदी, बीजेपी को 14.28 फीसदी और कांग्रेस को 3.88 फीसदी वोट मिले थे.
सांसद चुने जाने के समय संध्या रॉय की उम्र 77 साल थी. इन्होंने मैट्रिक से कम ही पढ़ाई की है. इन्होंने बंगाल फिल्म इंडस्ट्री को बहुत योगदान दिया है जिसके लिए इन्हें सम्मानित भी किया गया है. इन्हें यूएसए में लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड मिल चुका है बंगाल कम्युनिटी में योगदान के लिए. इन्हें उत्तर बंग अवॉर्ड भी मिल चुका है.
संसद में इनकी हाजिरी 52.96 फीसदी रही है. इन्होंने कोई सवाल नहीं पूछा है. पूरे सत्र में इन्होंने 2 डिबेट में हिस्सा लिया है. कोई प्राइवेट मेंबर बिल इनके नाम नहीं है. सांसद विकास निधि के तौर पर मिले 25 करोड़ रुपयों में से इन्होंने 24.35 फीसदी रकम यानि 97.4 फीसदी रकम खर्च कर दी है. वह सोशल और मेडिकल इश्यू पर लोगों को जागरूक करती रही हैं.