scorecardresearch
 

ADR Report: पहले चरण के 1279 उम्मीदवारों में कांग्रेस के सबसे ज्यादा करोड़पति उम्मीदवार

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि पहले चरण में 20 राज्यों की 91 सीटों के लिए 1279 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें से 213 उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. 146 उम्मीदवारों पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. 401 उम्मीदवार ऐसे हैं जिनकी संपत्ति 1 करोड़ से ज्यादा है.

Advertisement
X
ADR Report: पहले चरण के 1279 उम्मीदवारों में कांग्रेस के सबसे ज्यादा करोड़पति उम्मीदवार
ADR Report: पहले चरण के 1279 उम्मीदवारों में कांग्रेस के सबसे ज्यादा करोड़पति उम्मीदवार

लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल को है. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि पहले चरण में 20 राज्यों की 91 सीटों के लिए 1279 उम्मीदवार मैदान में हैं. एडीआर ने 1266 उम्मीदवारों के एफिडेविट की जांच की है. इनमें से 213 उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. 146 उम्मीदवारों पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. 401 उम्मीदवार ऐसे हैं जिनकी संपत्ति 1 करोड़ से ज्यादा है. 177 उम्मीदवारों के पास 5 करोड़ से अधिक की संपत्ति है. पहले चरण में सबसे ज्यादा आपराधिक मामलों वाले 52% उम्मीदवार आंध्र प्रदेश की पार्टी वाईएसआरसीपी में हैं. उसके बाद 42% कांग्रेस और 36% भाजपा में हैं.

सबसे ज्यादा करोड़पति उम्मीदवार कांग्रेस के हैं. कांग्रेस के 83 उम्मीदवारों में से 69, भाजपा के 83 उम्मीदवारों में से 65 उम्मीदवार करोड़पति हैं. हालांकि, पहले चरण में सबसे रईस उम्मीदवार तेलंगाना की चेवेला सीट के कांग्रेस उम्मीदवार कोंडा विश्वेश्वर रेड्डी हैं. इनकी कुल संपत्ति 895 करोड़ से ज्यादा है. वहीं, पहले चरण में 23 ऐसे उम्मीदवार हैं, जिनके पास कोई संपत्ति नहीं है. सबसे गरीब उम्मीदवार तेलंगाना के चेवेला सीट के प्रेम जनता दल के उम्मीदवार नल्ला प्रेम कुमार हैं. इनके पास कोई संपत्ति नहीं है. सिर्फ 500 रुपये हैं. 690 उम्मीदवारों ने अपने इनकम टैक्स की जानकारी नहीं दी है. इस सूची में सबसे ऊपर के तीनों नाम कांग्रेस के हैं.

Advertisement

सबसे ज्यादा आपराधिक मामले वाले उम्मीदवार

वाईएसआरसीपीः 25 उम्मीदवारों में से 13 (52%), गंभीर अपराध वाले उम्मीदवार 10 (40%)

कांग्रेसः 83 उम्मीदवारों में से 35 (42%), गंभीर अपराध वाले उम्मीदवार 22 (27%)

भाजपाः 83 उम्मीदवारों में से 30 (36%), गंभीर अपराध वाले उम्मीदवार 16 (19%)

सबसे ज्यादा करोड़पति उम्मीदवार

टीडीपी, टीआरएस, एलजेपीः इनके सभी उम्मीदवार करोड़पति (100%)

कांग्रेसः 83 उम्मीदवारों में से 69 (83%)

भाजपाः 83 उम्मीदवारों में से 65 (78%)

पहले चरण के रईस उम्मीदवार

कोंडा विश्वेश्वर रेड्डीः तेलंगाना की चेवेला सीट के कांग्रेस उम्मीदवार. कुल संपत्ति 895 करोड़ से ज्यादा.

प्रसाद वीरा पोटलुरीः आंध्र प्रदेश की विजयवाड़ा सीट के वाईएसआरसीपी उम्मीदवार. संपत्ति 347 करोड़ से ज्यादा.

केआर रामा कृष्ण राजूः आंध्र प्रदेश की नरसापुरम सीट के वाईएसआरसीपी उम्मीदवार. संपत्ति 325 करोड़ से ज्यादा.

बिना संपत्ति वाले उम्मीदवार

नल्ला प्रेम कुमारः तेलंगाना के चेवेला सीट से प्रेम जनता दल के उम्मीदवार. कोई संपत्ति नहीं, सिर्फ 500 रुपये इनके पास हैं.

राजेंद्र केंडुरकाः ओडिशा के कोरापुट सीट से सीपीआई (एमएल) के उम्मीदवार. कोई संपत्ति नहीं, सिर्फ 565 रुपये इनके पास हैं.

अलाकुंटा राजन्नाः तेलंगाना के निजामाबाद सीट से र्निदलीय उम्मीदवार. कोई संपत्ति नहीं, सिर्फ 1000 रुपये इनके पास हैं.

Advertisement

पहले चरण के उम्मीदवारों की शिक्षा

  • अशिक्षितः 66
  • शिक्षितः 19
  • 5वीं पासः 60
  • 8वीं पासः 65
  • 10वीं पासः 240
  • 12वीं पासः 161
  • ग्रेजुएटः 201
  • ग्रेजुएट प्रोफेशनलः 150
  • पोस्ट ग्रेजुएटः 239
  • डॉक्टरेटः 29
  • अन्यः 36
किस उम्र के कितने उम्मीदवार

उम्र      उम्मीदवार

25-30: 10531-40: 306

41-50: 388

51-60: 283

61-70: 155

71-80: 17

81-100: 2

जानकारी नहीं दीः 10

महिला-पुरुष अनुपात
  • पुरुषः 1177
  • महिलाः 89

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Advertisement
Advertisement