लोकसभा चुनाव के छठवें चरण का मतदान 12 मई को है. इस चरण में 7 राज्यों की 59 सीटों के लिए 979 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें से 967 उम्मीदवारों के एफिडेविट की जांच की गई. 189 (20%) उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. 146 (15%) उम्मीदवारों पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. 311 (32%) उम्मीदवार करोड़पति हैं.
छठवें चरण में सबसे ज्यादा आपराधिक मामलों वाले 48% उम्मीदवार भाजपा में हैं. उसके बाद 44% कांग्रेस और 39% बसपा में हैं. 59 सीटों में से 34 सीटें रेड अलर्ट घोषित की गई हैं. रेड अलर्ट यानी वो सीटें जहां 3 से ज्यादा उम्मीदवारों ने अपने ऊपर आपराधिक मामलों की घोषणा की है. इस चरण में 307 उम्मीदवार निर्दलीय हैं. सबसे ज्यादा करोड़पति उम्मीदवार भाजपा के हैं. इनके 54 उम्मीदवारों में 46 करोड़पति हैं.
छठवें चरण में सबसे रईस उम्मीदवार मध्यप्रदेश की गुना सीट से कांग्रेस प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया हैं. इनकी कुल संपत्ति 374 करोड़ से ज्यादा है. इनके बाद दूसरे नंबर पर पूर्वी दिल्ली से भाजपा उम्मीदवार गौतम गंभीर हैं. इनकी कुल संपत्ति 147 करोड़ से ज्यादा है. छठवें चरण में सिर्फ पश्चिम बंगाल की पुरुलिया सीट से एसएचएस पार्टी के राजिब महतो इकलौते उम्मीदवार हैं, जिनके पास किसी भी तरह की कोई संपत्ति नहीं है. जबकि, पश्चिम बंगाल की पुरुलिया सीट से ही एसयूसीआई-सी के उम्मीदवार रंगलाल कुमार के पास कोई अचल संपत्ति नहीं है. सिर्फ 500 रुपये हैं. ये जानकारी एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने अपनी रिपोर्ट में दी है.
National Election Watch and ADR have analyzed the self-sworn affidavits of 967 out of 979 candidates, who are contesting in the Lok Sabha Elections Phase 6. Full Report: https://t.co/ARu4ieyfsk#LokSabhaElections2019 #MeraVoteMeraDesh pic.twitter.com/02VUWcO3HS
— ADR India (@adrspeaks) May 3, 2019
सबसे ज्यादा आपराधिक मामले वाले उम्मीदवार
राजद और जेएमएम समेत 20 दलों के 100% उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज.
जदयू, राष्ट्रीय हिंद सेना और सीपीआई-एम के 67 प्रतिशत उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज.
भाजपाः 54 उम्मीदवारों में से 26 (48%) पर आपराधिक मामले दर्ज, 18 (33%) उम्मीदवार गंभीर अपराध वाले.
सबसे ज्यादा करोड़पति उम्मीदवार
जदयू, रालोसपा समेत 24 दलों के सभी उम्मीदवार करोड़पति (100%).
छठे चरण के रईस उम्मीदवार
ज्योतिरादित्य सिंधियाः मध्यप्रदेश की गुना सीट से कांग्रेस उम्मीदवार. इनकी कुल संपत्ति 374 करोड़ से ज्यादा है.
गौतम गंभीरः पूर्वी दिल्ली से भाजपा के उम्मीदवार. इनकी कुल संपत्ति 147 करोड़ से ज्यादा है.
वीरेंद्र राणाः हरियाणा की गुड़गांव सीट से आईएनएलडी उम्मीदवार. इनकी कुल संपत्ति 102 करोड़ से ज्यादा है.
इन उम्मीदवारों के पास अचल संपत्ति नहीं, पैसे भी सबसे कम
रंगलाल कुमारः पश्चिम बंगाल की पुरुलिया सीट से एसयूसीआई-सी के उम्मीदवार. कोई अचल संपत्ति नहीं है. सिर्फ 500 रुपये हैं.
सुकचंद सरेनः पश्चिम बंगाल की बांकुरा सीट से सीपीआई-एमएल-रेड स्टार के उम्मीदवार. कोई अचल संपत्ति नहीं, इनके पास सिर्फ 800 रुपये हैं.
अश्विनीः हरियाणा की सोनीपत सीट से निर्दलीय उम्मीदवार. कोई अचल संपत्ति नहीं, सिर्फ 1700 रुपये इनके पास हैं.
छठवें चरण के उम्मीदवारों की शिक्षा
किस उम्र के कितने उम्मीदवार
उम्र उम्मीदवार
25-30: 85
31-40: 255
41-50: 276
51-60: 189
61-70: 126
71-80: 27
80-100: 02
जानकारी नहीं दीः 07
लिंगानुपात
पुरुषः 884
महिलाः 83